गर्मी का मौसम आया, किसानों ने टेंट में पंखे और फ्रिज मंगवाया

farmers
अभिनय आकाश । Mar 4 2021 1:21PM

कृषि कानूनों के खिलाफ टीकरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गर्मियों के लिए अपनी तैयारी कर ली है। प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन स्थल पर पंखे, बोरवेल का इंतजाम किया है। इसके साथ ही गर्मी के मौसम में खाने-पीने की वस्तुएं भी खराब होने लगी हैं।

तीन कृषि आंदोलन के खिलाफ चल रहे आंदोलन को करीब तीन महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है। कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी का मौसम आने वाला है। किसानों को इस बात का अहसास होने लगा और इसके इंतजाम उनकी तरफ से किए जाने लगे। कृषि कानूनों के खिलाफ टीकरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गर्मियों के लिए अपनी तैयारी कर ली है। प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन स्थल पर पंखे, बोरवेल का इंतजाम किया है। इसके साथ ही गर्मी के मौसम में खाने-पीने की वस्तुएं भी खराब होने लगी हैं। इसी को देखते हुए किसान अब आंदोलन स्थल पर फ्रिज का भी इंतजाम कर लिया है। 

इसे भी पढ़ें: तापसी और अनुराग के समर्थन में आए राहुल गांधी, कहा- किसान समर्थकों के खिलाफ छापेमारी करवा रही है केंद्र सरकार

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक सरकार बात नहीं मानेगी, आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा। सरकार से अभी बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है, तैयारी लंबी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़