व्यापमं पार्ट-2 पीईबी परीक्षा घोटाले के खिलाफ इंदौर में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को जेल भेजा
दिनेश शुक्ल । Mar 16 2021 10:04PM
पीईबी द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी के 862 पदों के लिए 10 और 11 फरवरी को परीक्षा ली गई थी। 17 फरवरी को आंसर शीट आई, तो टॉप -10 में जगह बनाने वाले अभ्यार्थीयों को सामान्य ज्ञान के पेपर में बराबर नंबर मिले।
इंदौर। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए पीईबी (व्यापमं) द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में कथित गड़बड़ी को लेकर 29 दिनों से आंदोलन कर रहे अभ्यार्थीयों के सब्र का बांध मंगलवार को टूट गया। उन्होंने कलेक्टोरेट तक रैली निकालने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभ्यार्थीयों का कहना है कि मांगें नहीं मानी गईं, तो 23 मार्च को फांसी दो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान नाराज अभ्यार्थीयों ने सड़क पर बैठकर मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
पीईबी द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी के 862 पदों के लिए 10 और 11 फरवरी को परीक्षा ली गई थी। 17 फरवरी को आंसर शीट आई, तो टॉप -10 में जगह बनाने वाले अभ्यार्थीयों को सामान्य ज्ञान के पेपर में बराबर नंबर मिले। यही नहीं, सबकी गलतियां भी समान थीं। इन सभी को पेपर का सी सेट ही मिला था। इसमें एक और देखने वाली बात यह है कि इनका क्षेत्र, जाति, कॉलेज और अकादमिक प्रदर्शन भी करीब-करीब एक जैसा ही है। छात्रों का कहना है कि इन छात्रों से राशि लेकर इन्हें पहले पेपर उपलब्ध करवा दिए गए या फिर किसी और तरीके से फर्जीवाड़ा हुआ है।
इसे भी पढ़ें: भोपाल और इंदौर में बुधवार से नाईट कर्फ्यू, 10 जिलों में रात्रि 10 बजे के बाद रहेंगे बाजार बंद
अभ्यार्थीयों की मांग है कि न केवल परीक्षा की जांच हो, टॉप-10 में आए उन अभ्यार्थीयों की भी अब तक की शिक्षा की जांच हो, जिसमें 10वीं, 12वीं और कॉलेज की मार्कशीट शामिल हैं। आंदोलनकारी कृषि अभ्यार्थी राधे जाट का कहना है, व्यापमं घोटाला पार्ट-2 को लेकर हम जेल भरो आंदोलन कर रहे हैं। 29 दिन से आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार की ओर से कार्रवाई नहीं हुई। सिर्फ आश्वासन दिए जा रहे हैं। यह आंदोलन इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी हो रहा है। 21 हजार 600 बच्चों का भविष्य अधर में है। हमने अपनी ओर से खुद गिरफ्तारी दी है।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में रतनजोत के बीज खाकर 21 बच्चे बीमार
वहीं, सीएसपी अनिल सिंह राठौर का कहना है कि 50 से 60 अभ्यार्थी रैली निकालकर कलेक्टोरेट जाना चाह रहे थे। इनके पास परमिशन नहीं थी, इस कारण उनकी गिरफ्तारी कर जिला जेल भेजा गया है। अभ्यार्थीयों की पीईबी द्वारा आयोजित परीक्षा को लेकर मांग थी। इस संबंध में मंत्री भी इनसे मिले थे, जिन्होंने इनसे ज्ञापन लिया था। मामले में जांच चल रही है, इनका कहना है कि लंबा वक्त हो गया है, नतीजा नहीं आया है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़