मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में रतनजोत के बीज खाकर 21 बच्चे बीमार

eating Ratanjot seeds in Narsinghpur,
दिनेश शुक्ल । Mar 15 2021 11:11PM

अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर ने बताया कि जिले के मुंगवानी टोला में हाईस्कूल के पीछे रतनजोत के पेड़ हैं। रविवार को आदिवासी बच्चों ने उसे ही फल समझकर खा लिया। इसके तुरंत बाद ही बच्चे उल्टी करने लगे। इस दौरान कई बच्चे मूर्छित होकर गिर गए।

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी टोला में रविवार को रतनजोत के बीज खाने से 21 आदिवासी बच्चों की तबीयत खराब हो गई। बच्चों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सूचना मिलते ही अधिकारियों को बच्चों के उचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए।

 

इसे भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने किया बैंक हड़ताल का समर्थन, बोले पब्लिक सेक्टर को बर्बाद करना चाहते हैं मोदी-शाह

अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर ने बताया कि जिले के मुंगवानी टोला में हाईस्कूल के पीछे रतनजोत के पेड़ हैं। रविवार को आदिवासी बच्चों ने उसे ही फल समझकर खा लिया। इसके तुरंत बाद ही बच्चे उल्टी करने लगे। इस दौरान कई बच्चे मूर्छित होकर गिर गए। परिजन तुरंत बच्चों को लेकर मंगवानी प्राथमिक चिकित्सालय पहुंचे। यहां हालत बिगड़ती देख जिला प्रशासन द्वारा सभी बच्चों को नरसिंहपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश विधानसभा में गूंजा पीईबी परीक्षा गड़बड़ी मामला, पहली बार के विधायकों ने किए प्रश्न

रतनजोत के बीज खाने से बच्चों की हालत खराब होने की सूचना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया। जिसमें उन्होंने सभी बच्चों के शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना भगवान से की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़