कोरोना वायरस: J&K के राजौरी जिले में लागू हुआ सख्त लॉकडाउन, अब तक कुल 240 व्यक्ति संक्रमित

Jammu kashmir

राजौरी के अतिरिक्त उपायुक्त शेर सिंह ने कहा कि कुछ स्थानीय लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद ऐहतियाती तौर पर दोबारा पाबंदियां लगा दी गई हैं।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बाद कई हिस्सों में शनिवार को सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पूरे राजौरी शहर और उससे लगे इलाकों को सील कर लोगों को घरों में रहने के लिये कहा गया है ताकि संक्रमण के फैलने की रफ्तार को कम किया जा सके। जम्मू क्षेत्र में आने वाले राजौरी जिले में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे अधिक 51 मामले सामने आए हैं। जिले में अब तक कुल 240 लोग वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिनमें से एक रोगी की मौत हो चुकी है। संक्रमितों में बाहर से आए 171 लोग शामिल हैं। अबतक 88 लोग ठीक हो चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 आतंकवादी ढेर 

राजौरी के अतिरिक्त उपायुक्त शेर सिंह ने कहा कि कुछ स्थानीय लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद ऐहतियाती तौर पर दोबारा पाबंदियां लगा दी गई हैं। अधिकतर मामलों में संक्रमण के स्रोत का पता चल चुका है जबकि कुछ मामलों में इसका पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर उनके नमूने जांच के लिये भेजे जाएंगे। जांच रिपोर्ट आने तक पाबंदियां जारी रहेंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़