मतगणना प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश: CEC Rajeev Kumar

CEC Rajeev Kumar
ANI

प्रक्रिया में उम्मीदवारों और उनके मतगणना एजेंटों को शामिल करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि चौबीसों घंटे सीसीटीवी कैमरों का उपयोग करके पूरी प्रक्रिया को कवर करने के निर्देश भी पारित किए गए हैं।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि मतगणना की मौजूदा प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश पारित किए गए हैं। हाल ही में संपन्न लोकसभा और आंध्र प्रदेश तथा ओडिशा के विधानसभा चुनावों लिए मतगणना जारी है।

कुमार ने पीटीआई वीडियो को यहां बताया, ‘‘आज मतगणना का दिन है। आज ढाई महीने की तैयारियों का अंत होगा।’’ उन्होंने कहा कि सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों, जिलाधिकारियों, पर्यवेक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को नियमों के अनुसार मतगणना प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

कुमार ने कहा कि पूरी प्रक्रिया में उम्मीदवारों और उनके मतगणना एजेंटों को शामिल करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि चौबीसों घंटे सीसीटीवी कैमरों का उपयोग करके पूरी प्रक्रिया को कवर करने के निर्देश भी पारित किए गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़