शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, बोले- घुसपैठियों की पक्षधर है सोरेन सरकार, झारखंड में लागू करेंगे NRC

Shivraj Singh Chauhan
ANI
अंकित सिंह । Oct 7 2024 12:04PM

भाजपा नेता ने कहा कि हम 'रोटी, माटी और बेटी' की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। बांग्लादेश से आए घुसपैठियों के कारण क्षेत्र की जनसांख्यिकी तेजी से बदल रही है। पहले संथाल क्षेत्र में आदिवासियों की आबादी 44 प्रतिशत से अधिक थी।

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि अगर भाजपा झारखंड में सत्ता में आती है तो राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू करेगी, उन्होंने दावा किया कि सीएम सोरेन राज्य में घुसपैठियों का पक्ष ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकता रजिस्टर बनाया जाएगा और विदेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा। अपने बयान में उन्होंने कहा कि बीजेपी अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करने जा रही है। यह चुनाव सिर्फ किसी को सीएम बनाने या सत्तासीन करने का नहीं है, बल्कि यह झारखंड को बचाने का है।

इसे भी पढ़ें: Jharkhand में BJP ने बना ली तगड़ी रणनीति, गठबंधन के सहयोगी भी हो जाएंगे खुश

भाजपा नेता ने कहा कि हम 'रोटी, माटी और बेटी' की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। बांग्लादेश से आए घुसपैठियों के कारण क्षेत्र की जनसांख्यिकी तेजी से बदल रही है। पहले संथाल क्षेत्र में आदिवासियों की आबादी 44 प्रतिशत से अधिक थी। अब इसे घटाकर 28 फीसदी कर दिया गया है। इन घुसपैठियों से आबादी बुरी तरह प्रभावित है। शिवराज ने कहा कि झारखंड का चुनाव सिर्फ मुख्यमंत्री बनाने या किसी राजनीतिक दल का शासन बनाने का चुनाव नहीं है, बल्कि प्रदेश को बचाने का चुनाव है। बेटी, माटी, रोटी तीनों की रक्षा करना हमारा संकल्प है। बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण झारखंड की जनसांख्यिकी बदल रही है। संथाल परगना में आदिवासियों की आबादी 44% से घटकर 28% हो गयी है। बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण हिंदू आबादी भी प्रभावित हुई है।

इसे भी पढ़ें: झारखंड पुलिस ने हरियाणा, बिहार से पांच एटीएम चोरों को गिरफ्तार किया

उन्होंने आगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर घुसपैठियों का पक्ष लेने का आरोप लगाया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हेमंत सोरेन सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों का पक्ष ले रही है। हम झारखंड में एनआरसी लागू करेंगे जिसमें स्थानीय निवासियों का पंजीकरण किया जाएगा और घुसपैठियों का चयन कर उन्हें बाहर कर दिया जाएगा।" 5 अक्टूबर को, भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने चुनावी घोषणापत्र के हिस्से के रूप में झारखंड के युवाओं और महिलाओं के लिए 'पांच प्राण' जारी किया। पार्टी द्वारा घोषित पांच वादे युवा साथी, गोगो दीदी योजना, घर साकार, लक्ष्मी जौहर और 'सुनिश्चित रोजगार' हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़