झारखंड पुलिस ने हरियाणा, बिहार से पांच एटीएम चोरों को गिरफ्तार किया

ATM
प्रतिरूप फोटो
creative common

एसआईटी ने गिरोह के सरगना आसिफ उर्फ ​​गंजा (25) को 30 सितंबर को हरियाणा के नूंह जिले से गिरफ्तार किया और उससे मिली जानकारी के आधार पर बुधवार को बिहार के विभिन्न स्थानों से चार और सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

झारखंड पुलिस ने 14 एटीएम से करीब 50 लाख रुपये लूटने के आरोप में एक अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को हरियाणा और बिहार से गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि गिरोह ने 23 अगस्त को रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित एटीएम से 1.30 लाख रुपये लूटने की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया।

उन्होंने बताया कि उसी दिन गिरोह ने चतरा जिले में एटीएम से 17.95 लाख रुपये लूटे और अगले दिन बिहार के नवादा जिले में 29.50 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। अधिकारी ने बताया कि एसआईटी ने गिरोह के सरगना आसिफ उर्फ ​​गंजा (25) को 30 सितंबर को हरियाणा के नूंह जिले से गिरफ्तार किया और उससे मिली जानकारी के आधार पर बुधवार को बिहार के विभिन्न स्थानों से चार और सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान असलम मियां (53), अविनाश गिरी (35), सुनील गिरी (30) और गुड्डू सिंह (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से 1.70 लाख रुपये और चार कारें भी बरामद की हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़