सपा पार्टी अध्यक्ष Akhilesh Yadav के जन्मदिन पर एक सप्ताह तक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करेगी

Akhilesh Yadav
ANI

उत्तर प्रदेश के गांवों से शुरू करके आगामी चरणों में राष्ट्रव्यापी आंदोलन बनाने का प्रयास किया जाएगा। लोकसभा चुनाव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीडीए (पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यक) का नारा दिया था।

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पार्टी एक से सात जुलाई तक पूरे उत्तर प्रदेश में ‘पीडीए’ वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करेगी।

अखिलेश यादव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गांव में किया जाएगा। यह प्रदेशव्यापी कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलेगा। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने एक बयान में कहा कि पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता मिलकर उत्तर प्रदेश के हर गांव में ‘पीडीए’ पेड़ लगाएंगे।

उन्होंने कहा कि ‘पीडीए’ पेड़ के रूप में बरगद, पीपल और नीम का पौधारोपण किया जाएगा जो हर दिन पर्यावरण के संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक न्याय के प्रतीक के रूप में सामाजिक समानता-समता की प्राणवायु देंगे।

उन्होंने कहा कि ‘पीडीए’ पौधारोपण के इस पर्यावरणीय, सामाजिक आंदोलन को समाजवादी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश के गांवों से शुरू करके आगामी चरणों में राष्ट्रव्यापी आंदोलन बनाने का प्रयास किया जाएगा। लोकसभा चुनाव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीडीए (पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यक) का नारा दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़