राहुल गांधी के बाद अब अखिलेश यादव संसद में देंगे संबोधन, इसके बाद पीएम मोदी देंगे जवाब

akhilesh yadav
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Jul 2 2024 10:20AM

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी संबोधन देंगे। अखिलेश यादव अपने भाषण में सरकार पर हमला करेंगे और कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरेंगे। इससे पहले सोमवार को नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी लोकसभा में अपना भाषण दिया।

संसद सत्र में मंगलवार को सातवां दिन है। इस दौरान संसद में लोकसभा में राष्ट्रपति के अभी भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की शाम 4:00 बजे लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना जवाब देंगे। इससे पहले एनडीए संसदीय दल की बैठक भी मंगलवार की सुबह होनी है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी दिग्गज नेता हिस्सा लेंगे। 

बता दें कि मंगलवार को ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी संबोधन देंगे। अखिलेश यादव अपने भाषण में सरकार पर हमला करेंगे और कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरेंगे। इससे पहले सोमवार को नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी लोकसभा में अपना भाषण दिया। हालांकि इस भाषण में उन्होंने एक विवादित टिप्पणी भी कर दी। दर्शन राहुल गांधी ने हिंदू धर्म पर विवादित टिप्पणी की है जिसके बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

अखिलेश यादव ने दिया बयान
अखिलेश यादव ने कहा कि भले ही नई सरकार का गठन हो गया है लेकिन मुद्दे अब तक खत्म नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना, ओपीएस और किसानों के मुद्दे आज भी कायम बने हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार नहीं है लेकिन मुद्दे अभी पुराने वाले ही हैं। भाजपा इसी स्ट्रेटजी के साथ काम कर रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़