'वंशवाद को आगे बढ़ा रही कांग्रेस लेकिन PM Modi देश को कर रहे समृद्ध', Rahul gandhi के न्याय यात्रा पर स्मृति ईरानी का तंज

smriti irani
ANI
अंकित सिंह । Jan 16 2024 12:34PM

स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की संभावनाओं पर कांग्रेस नेता शशि थरूर और अधीर रंजन चौधरी के बयानों का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि तथ्य यह है कि अधीर रंजन चौधरी इतने स्पष्ट रूप से कह रहे थे कि वे मोदी जादू से नहीं लड़ सकते और शशि थरूर का यह स्वीकार करना कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी होगी, मुझे लगता है कि उनके लिए यह सब लिखा जा चुका है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस की चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सबसे पुरानी पार्टी "अपने वंश को बचाने" के लिए आगे बढ़ रही है, जबकि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार की नीतियों के माध्यम से लोगों के लिए समृद्धि सुनिश्चित कर रहे हैं। अरअसल, स्मृति ईरानी स्विट्जरलैंड के दावोस में 54वें विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के मौके पर इंडिया टुडे टीवी के साथ एक विशेष साक्षात्कार में बोल रही थीं। 

इसे भी पढ़ें: Amethi दौरे पर Smriti Irani, जन संवाद कार्यक्रम में सुनी लोगों की फरियाद, हाथोंहाथ दिए समाधान के निर्देश

स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की संभावनाओं पर कांग्रेस नेता शशि थरूर और अधीर रंजन चौधरी के बयानों का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि तथ्य यह है कि अधीर रंजन चौधरी इतने स्पष्ट रूप से कह रहे थे कि वे मोदी जादू से नहीं लड़ सकते और शशि थरूर का यह स्वीकार करना कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी होगी, मुझे लगता है कि उनके लिए यह सब लिखा जा चुका है। हाल के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और इंडिया गुट को भारी हार का सामना करना पड़ा। इसलिए, जब वे वंशवाद के लिए आगे बढ़ते हैं, तो पीएम मोदी सभी की समृद्धि के लिए आगे बढ़ते हैं।

केंद्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी और हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को स्विट्जरलैंड के दावोस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत महिला केंद्रित विकास से महिला नेतृत्व वाले विकास की ओर बढ़ गया है। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक के मौके पर यहां ‘महिला नेतृत्व’ या ‘वी लीड लाउंज’ का उद्घाटन करने के बाद ईरानी ने कहा कि इस लाउंज और दावोस की मुख्य ‘प्रोमेनेड स्ट्रीट’ पर भारतीयों की भारी उपस्थिति को देखकर उन्हें बेहद संतुष्टि मिलती है।

इसे भी पढ़ें: 'कांग्रेस का राम विरोधी चेहरा सामने आया', Smriti Irani बोलीं- INDI एलायंस ने बार-बार सनातन धर्म का किया अपमान

इस लाउंज की स्थापना ईरानी की अगुवाई वाले महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ और उद्योग चैंबर ‘सीआईआई’ के सहयोग से की है। ईरानी ने कहा कि मोदी सरकार ने आवास और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश में महिलाओं के नेतृत्व में विकास सुनिश्चित किया है। इसी कार्यक्रम में, आवास और पेट्रोलियम मंत्री पुरी ने कहा कि वह अपनी मंत्रिमंडल सहयोगी से पूरी तरह सहमत हैं कि भारत महिला केंद्रित विकास मॉडल की ओर बढ़ गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़