Amethi दौरे पर Smriti Irani, जन संवाद कार्यक्रम में सुनी लोगों की फरियाद, हाथोंहाथ दिए समाधान के निर्देश

Smriti Irani
प्रतिरूप फोटो
ANI

स्मृति ईरानी के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। ईरानी के जन संवाद कार्यक्रम में बिजली विभाग, आवास, चिकित्सा विभाग के साथ ही छुट्टा जानवरों की समस्या से परेशान फरियादियों की संख्या अधिक देखी गयी।

अमेठी। केन्द्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को जन संवाद कार्यक्रम के जरिये लोगों की समस्यायें सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। ईरानी ने सहजीपुरा हॉल्ट के पास प्राचीन शिव मंदिर में पहुंचकर माथा टेका और पूजा-अर्चना कर लोक कल्‍याण की कामना की, साथ ही वहां पर मौजूद लोगों को प्रसाद भी वितरित किया। 

 

इसे भी पढ़ें: केरल तट पर डूब रही नौका से Indian Coast Guard ने 12 मछुआरों को बचाया


मंत्री ने अपने अमेठी दौरे के दूसरे दिन आज जरौटा, बदलापुर, बनवीरपुर, गूंजीपुर और कनू में जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिये। स्मृति ईरानी के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। ईरानी के जन संवाद कार्यक्रम में बिजली विभाग, आवास, चिकित्सा विभाग के साथ ही छुट्टा जानवरों की समस्या से परेशान फरियादियों की संख्या अधिक देखी गयी। स्मृति ईरानी ने जनता को आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए आश्वस्त किया और कहा कि समस्या समय सीमा के अंदर हल नहीं होती तो इसकी जानकारी जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि को दें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़