अब बिना SIM के कर पाएंगे Calls और SMS, भारत में शुरू हुई पहली Satellite-to-device

satellite to device
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons
Kusum । Nov 14 2024 7:16PM

बीएसएनएल ऐसा करने वाली पहली टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है। अब BSNL ने आखिरकार इसे यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। BSNL D2D ने इस टेक्नोलॉजी के लिए कैलिफोर्निया की कंपनी Viasat के साथ पार्टनरशिप की है। इस नई सर्विस की लॉन्चिंग की जानकारी दूरसंचार विभाग ने X पर पोस्ट कर दी है।

BSNL ने भारत में Satellite-to-device सर्विस लॉन्च कर दी है। बीएसएनएल ऐसा करने वाली पहली टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है। अब BSNL ने आखिरकार इसे यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। BSNL D2D ने इस टेक्नोलॉजी के लिए कैलिफोर्निया की कंपनी Viasat के साथ पार्टनरशिप की है। इस नई सर्विस की लॉन्चिंग की जानकारी दूरसंचार विभाग ने X पर पोस्ट कर दी है। बता दें कि, सैटेलाइट कनेक्टिविटी कोई नई टेक्नोलॉजी नहीं है। 

BSNL की ये खास सर्विस रिमोट एरिया व बिना नेटवर्क वाली जगहों पर नेटवर्क प्रोवाइड करने वाली है। खासतौर पर पहाड़ी और जंगली इलाकों में इस सर्विस का इस्तेमाल किया जाएगा। इस सर्विस को लॉन्च करते हुए डीओटी ने एक छोटी वीडियो शेयर की है, जिसमें सैटेलाइट-टू- डिवाइस सर्विस की झलक दिखाई गई है। 

बता दें कि, ये सर्विस उन स्थितियों में बीएसएनएल यूजर्स को मदद करेगी जहां सेलुलर नेटवर्क या वाई-फाई कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं होती। कॉलिंग के साथ ही यूजर्स इस सर्विस के जरिए SOS यानी इमरजेंसी मैसेज भी भेज सकते हैं। यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। कंपनी ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि क्या ये सुविधा सामान्य कॉल्स और एसएमएस के लिए उपलब्ध होगी या नहीं। बता दें कि, सबसे पहले एपल कंपनी ने आईफोन 14 सीरीज के साथ इस फीचर को मार्केट में पेश किया था। लेकिन ये सर्विस भारत में उपलब्ध नहीं है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़