Intra Squad Match: WACA मैदान पर इंट्रा स्क्वॉड मैच में कोहली-पंत हुए फेल, शॉट बॉल बनी मुसीबत

Intra Squad Match
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 15 2024 6:08PM

पर्थ स्टेडियम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेला जाना है, जिसकी तैयारी में टीम इंडिया जुटी हुई है। वहीं इस सीरीज से पहले पर्थ के WACA स्टेडियम में इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलना शुरू की है। इंट्रा सस्क्वॉड मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ इंडिया ए के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। पर्थ स्टेडियम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेला जाना है, जिसकी तैयारी में टीम इंडिया जुटी हुई है। वहीं इस सीरीज से पहले पर्थ के WACA स्टेडियम में इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलना शुरू की है। इंट्रा सस्क्वॉड मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ इंडिया ए के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। वहीं मैच के पहले दिन विराट कोहली और ऋषभ पंत के लिए शॉर्ट बॉल सिरदर्द बनी तो केएल राहुल चोटिल हो गए।

भारत के मेन बल्लेबाज ने पहले दिन दो पारियों में बल्लेबाजी की। विराट कोहली पहली पारी में 15 रनों पर आउट हुए, लेकिन दूसरी पारी में वह बेहतर रिदम में नजर आए औऱ 30 रन बनाए। वहीं पंत पहली पारी में भी 20 से कम रन पर आउट हुए और दूसरी पारी में भी मुकेश कुमार ने उनको अपना शिकार बनाया। प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया वहीं नीतीश रेड्डी ने भी विराट कोहली को अपनी गेंदबाजी से परेशान किया। 

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की होम टेस्ट सीरीज 0-3 से गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंची है। जिसके बाद सबकी निगाहें टीम इंडिया पर टिकी हुई हैं। रोहित शर्मा पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। वह निजी कारणों से पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आएंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी वैसे चार टेस्ट मैचों की होती थी, लेकिन इस बार इस सीरीज में पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़