Kathua Fire Incident | जम्मू-कश्मीर के कठुआ में इमारत में आग लगने से दो बच्चों समेत छह की मौत, चार घायल
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में इमारत में आग लगने से दो बच्चों समेत छह की मौत हो गयी और चार बुरी तरह से घायल हो गयी। बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के शिव नगर में एक इमारत में आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में इमारत में आग लगने से दो बच्चों समेत छह की मौत हो गयी और चार बुरी तरह से घायल हो गयी। अधिकारियों ने बताया बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के शिव नगर में एक इमारत में आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। मृतकों में दो बच्चे भी थे, जिनकी घर में आग लगने के कारण दम घुटने से मौत हो गई। चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घर में लगी आग से घर में घना धुआं भर गया, जबकि घर में रहने वाले लोग सो रहे थे। स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 2.30 बजे आग देखी और घर की ओर दौड़े, अधिकारियों ने बताया। पीड़ितों को कठुआ के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां दो नाबालिगों समेत छह को मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया, "दस लोगों को अस्पताल लाया गया। छह को मृत लाया गया और चार अन्य घायल हो गए।"
इसे भी पढ़ें: बंगाल सरकार गंगा सागर तीर्थयात्रियों के लिए पुल बनाने पर 1,500 करोड़ रुपये खर्च करेगी: ममता
डॉक्टर ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि पीड़ितों की मौत धुआं अंदर लेने के बाद दम घुटने से हुई। उन्होंने बताया कि किसी के जलने की सूचना नहीं है।
इसे भी पढ़ें: नोएडा: ‘प्ले स्कूल’ के शौचालय में मिला ‘स्पाई कैमरा’, निदेशक गिरफ्तार
कठुआ जीएमसी के प्रिंसिपल एसके अत्री ने बुधवार को बताया, "सेवानिवृत्त सहायक मैट्रन के किराए के मकान में आग लग गई। 10 लोगों में से 6 की मौत हो गई और 4 घायल हो गए।" उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि मौत का कारण दम घुटना है। अत्री ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम के बाद शवों को बाहर निकाला जाएगा।
STORY | Jammu and Kashmir: Fire erupts inside house in Kathua, 6 die of asphyxiation
— Press Trust of India (@PTI_News) December 18, 2024
READ: https://t.co/S8Ovx8cVEd
VIDEO:
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/beXBzMLIPG
#WATCH | Kathua, J&K | Six died and four injured as a fire broke out at a house in Shiva Nagar.
— ANI (@ANI) December 18, 2024
Kathua GMC Principal, SK Atri says, "A fire broke out in a rented house of a retired assistant matron. Out of 10 people, 6 were brought dead and 4 of them were injured... Prima… pic.twitter.com/hUGiBzVDF5
अन्य न्यूज़