Maharashtra : लातूर में महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में छह लोग गिरफ्तार

Maharashtra Latur
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एक अधिकारी ने बताया कि विट्ठल नगर की रहने वाली अनीता बालाजी लश्करे ने छह जून को कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।

लातूर। महाराष्ट्र के लातूर जिले में 30-वर्षीय एक महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि विट्ठल नगर की रहने वाली अनीता बालाजी लश्करे ने छह जून को कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि महिला के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना), 506 (आपराधिक धमकी) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। 

अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी और दामाद को उनके रिश्तेदार परेशान करते और धमकी देते थे। उन्होंने बताया कि छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पिता ने पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की और आरोप लगाया कि कुछ पुलिसकर्मियों ने धमकियों के बारे में उनकी बेटी की शिकायत पर ध्यान देने से इनकार कर दिया और अपमानजनक व्यवहार किया। अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद अपमानजनक व्यवहार के लिए जिम्मेदार पाए गए अधिकारी को निकाल दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़