वैक्सीन लगवाने के बाद बोले डिप्टी CM सिसोदिया, एक साथ सभी को वैक्सीनेशन लिए दिल्ली में दी जाए ज्यादा सप्लाई

manish sisodia
अभिनय आकाश । Apr 3 2021 1:06PM

मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं भारत सरकार से निवेदन करता हूं कि दिल्ली में वैक्सीन की जितनी ज्यादा सप्लाई दी सके उतनी दी जाएं ताकि हम दिल्ली में एक साथ सभी को वैक्सीन लगा सकें।

देश में कुल 7,30,54,295 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारे वैज्ञानिकों ने इतने कठिन समय में इस वैक्सीन को बनाया है और इसे हम सबको उपलब्ध करवाया। मैं भारत सरकार से निवेदन करता हूं कि दिल्ली में वैक्सीन की जितनी ज्यादा सप्लाई दी सके उतनी दी जाएं ताकि हम दिल्ली में एक साथ सभी को वैक्सीन लगा सकें। इससे पहले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने संसद भवन एनेक्सी में कोविड-19 वैक्सीन की अपनी दूसरी डोज ली।

इसे भी पढ़ें: तकनीकी खराबी ने बढ़ाई दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों की परेशानी, स्टेशन पर उमड़ी भीड़

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4.1% है। दिल्ली और पूरे देश में अभी कोरोना के मामले काफी बढ़ रहे हैं। हम देश में सबसे ज्यादा टेस्टिंग कर रहे हैं। हम ट्रेसिंग भी कर रहे हैं और जो पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उनके पूरे परिवार की टेस्टिंग की जा रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़