ताइवान में निर्माणाधीन इमारत में आग लगने से नौ लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 19 2024 8:29PM
मीडिया के अनुसार, तीसरी मंजिल से कूदने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दमकल कर्मियों ने बचाव अभियान के दौरान अन्य पीड़ितों के शव बरामद किए और 19 लोगों को बचा लिया गया।
मध्य ताइवान में एक निर्माणाधीन इमारत में बृहस्पतिवार को भीषण आग लग जाने से नौ लोगों की मौत हो गई। समाचारों के माध्यम से यह जानकारी मिली। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में ताइचुंग शहर की पांच मंजिला इमारत के एक छोर से धुएं का गुब्बार और आग की लपटें उठती दिखाई दे रही हैं।
फिलहाल आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हुआ है, लेकिन ताइचुंग सरकार ने कहा कि उस स्थान पर बड़ी मात्रा में ‘फोम’ के ‘पैनल’ होने के कारण आग तेजी से फैल गई। ताइवान की मीडिया के अनुसार, तीसरी मंजिल से कूदने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दमकल कर्मियों ने बचाव अभियान के दौरान अन्य पीड़ितों के शव बरामद किए और 19 लोगों को बचा लिया गया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़