गंगानगर में ‘हिस्ट्रीशीटर’ की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या: पुलिस

Police
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस दल गठित किये गए हैं और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि कुलजीत और गुरजीत के बीच पुरानी रंजिश थी।

राजस्थान के गंगानगर शहर में एक ‘हिस्ट्रीशीटर’ की बुधवार रात कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि चूनावढ़ थाने के ‘हिस्ट्रीशीटर’ कुलजीत राणा को बुधवार रात शहर के मायापुरी इलाके में कुछ हमलावरों ने घेर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने उस पर लाठियों और लोहे की रॉड से हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि बुरी तरह से घायल कुलजीत को एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि हालत बिगड़ने पर कुलजीत को बीकानेर रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कुलजीत के परिजनों ने इस मामले में गुरजीत सिंह, नवजोत सिंह और अन्य पर आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस दल गठित किये गए हैं और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि कुलजीत और गुरजीत के बीच पुरानी रंजिश थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़