शुभेंदु अधिकारी बोले, TMC त्रिपुरा में चुनाव लड़ेगी तो नोटा से भी कम वोट मिलेगा

Shubhendu Adhikari
अभिनय आकाश । Aug 12 2021 7:24PM

शुभेंदु अधिकारी ने सिरे से खारिज कर दिया। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि त्रिपुरा में भाजपा का नेतृत्व बहुत मज़बूत है। वहां तृणमूल का कुछ नहीं है। वहां अगर टीएमसी चुनाव लड़ेगी तो उन्हें नोटा से भी कम वोट मिलेगा।

पश्चिम बंगाल के बाद अब पूर्वोत्तर का राज्य त्रिपुरा तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच तकरार की बड़ी वजह बनकर इन दिनों सामने आ रहा है। त्रिपुरा में टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी फिर उसके विरोध में अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में प्रदर्शन और फिर छह नेताओं पर एफआईआर दर्ज होना। ये बानगी भर है इस बात का अंदाजा लगाने के लिए कि बंगाल में जो खेला देखने को मिला था उसे त्रिपुरा में भी दोहराया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: नंदीग्राम चुनाव नतीजा मामला: फिर टली सुनवाई, ममता बनर्जी को करना पड़ेगा लंबा इंतजार

लेकिन ममता की पार्टी के त्रिपुरा में संभावनाओं को पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने सिरे से खारिज कर दिया। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि त्रिपुरा में भाजपा का नेतृत्व बहुत मज़बूत है। वहां तृणमूल का कुछ नहीं है। वहां अगर टीएमसी चुनाव लड़ेगी तो उन्हें नोटा से भी कम वोट मिलेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़