Zomato को लगा बड़ा झटका, इस व्यक्ति ने छोड़ा साथ

zomato
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Dec 17 2024 6:04PM

जब गुड़गांव स्थित कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी सूचना दी। जैन के पद छोड़ने से कुछ समय पहले ही ज़ोमैटो को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों से 803 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला था। ज़ोमैटो ने एक बयान में घोषणा की कि वह जीएसटी मांग को चुनौती देगा।

देश भर में लोगों को फूड डिलिवरी करने वाली ऐप जोमैटो को बड़ा झटका लगा है। ज़ोमैटो के वैश्विक वित्त प्रमुख और बिज़नेस-टू-बिज़नेस ग्रॉसरी सप्लाई वर्टिकल हाइपरप्योर के मुख्य वित्तीय अधिकारी हेमल जैन ने कंपनी का साथ छोड़ दिया है। 

इसकी जानकारी तब मिली है जब गुड़गांव स्थित कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी सूचना दी। जैन के पद छोड़ने से कुछ समय पहले ही ज़ोमैटो को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों से 803 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला था। ज़ोमैटो ने एक बयान में घोषणा की कि वह जीएसटी मांग को चुनौती देगा।

हेमल जैन जोमैटो के साथ छह साल से ज़्यादा समय तक जुड़ी रहीं और यहां काम किया। वर्ष 2018 में वो जोमैटो के साथ जुड़ी थी। अब कंपनी में हेमल जैन 31 जनवरी तक काम करेंगी। वह जोमैटो के मुख्य वित्तीय अधिकारी अक्षंत गोयल को रिपोर्ट करती थीं। जैन ज़ोमैटो की वरिष्ठ प्रबंधन टीम की सदस्य थीं जिसने जुलाई 2021 में कंपनी के आईपीओ पर काम किया था। इससे पहले, उन्होंने दस साल से ज़्यादा समय तक हिंदुस्तान यूनिलीवर में काम किया था।

जैन ने बीएसई के साथ साझा किए गए अपने त्यागपत्र में लिखा, "मैं कंपनी के बिजनेस फाइनेंस प्रमुख के पद से अपना इस्तीफा दे रही हूं। कृपया मेरा अंतिम कार्य दिवस 31 जनवरी, 2025 स्वीकार करें। मुझे पिछले 6 वर्षों में जोमैटो की यात्रा और इसकी गतिशील टीम का हिस्सा होने का सौभाग्य मिला है। हालांकि, बहुत विचार-विमर्श के बाद, मैंने आगे बढ़ने और एक अलग रास्ता तलाशने का यह कठिन निर्णय लिया है। मैं इस अवसर पर ज़ोमैटो में सभी को मेरे कार्यकाल के दौरान मुझे दिए गए समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं ज़ोमैटो को निरंतर सफलता के लिए शुभकामनाएं देती हूं।"

"सेबी लिस्टिंग विनियमों के विनियम 30 के अनुसार, हम सूचित करना चाहते हैं कि सुश्री हेमल जैन, प्रमुख- व्यवसाय वित्त, जिन्हें वरिष्ठ प्रबंधन कार्मिक ("एसएमपी") के रूप में नामित किया गया है, ने आज, 16 दिसंबर, 2024 को अपना इस्तीफा दे दिया है," जैन के इस्तीफे पर ज़ोमैटो ने बीएसई को बताया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़