सुरक्षा चूक पर बोले शिवराज, ये PM मोदी की जिंदगी से नहीं बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा से खिलवाड़ है
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश की करोड़ों जनता और भगवान को धन्यवाद कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन सुरक्षित है, वरना कांग्रेस और गांधी परिवार ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी, ये इस देश में पहले कभी नहीं हुआ। प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जवाबदारी राज्य सरकार की थी।
भठिंडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में आज बड़ी चूक हुई है। पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी का काफिला सड़क रास्ते से राष्ट्रीय शहीद स्मारक जा रहा था, इसी बीच कुछ प्रदर्शनकारी किसानों ने रास्ते को अवरुद्ध कर दिया। जिसकी वजह से प्रधानमंत्री मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट कर फंसा रहा। जिसको लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है।
इसे भी पढ़ें: पंजाब सरकार के बचाव में आई कांग्रेस, सुरजेवाला बोले- पीएम की सुरक्षा में दस हजार सुरक्षाबल तैनात थे
Security breach in PM Narendra Modi's convoy near Punjab's Hussainiwala in Ferozepur district. The PM's convoy was stuck on a flyover for 15-20 minutes. pic.twitter.com/xU8Jx3h26n
— ANI (@ANI) January 5, 2022
उन्होंने कहा कि देश की करोड़ों जनता और भगवान को धन्यवाद कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन सुरक्षित है, वरना कांग्रेस और गांधी परिवार ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी, ये इस देश में पहले कभी नहीं हुआ। प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जवाबदारी राज्य सरकार की थी। उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं, ये राष्ट्र की सुरक्षा से खिलवाड़ है। क्या कांग्रेस की सरकार नफरत से इतनी भर गई है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खेल जाए। ये आपराधिक षड्यंत्र है और देश की जनता इसके लिए कभी कांग्रेस का माफ नहीं करेगी।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रमों को विफल करने के लिए हर संभव कोशिश की : भाजपा
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के चलते मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुसीबतें बढ़ गई हैं। इस मामले में गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है। वहीं समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भठिंडा हवाईअड्डे के अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर लौटने पर प्रधानमंत्री मोदी ने वहां के अधिकारियों से कहा, अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं भठिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया।
देश की कोटि-कोटि जनता का आशीर्वाद आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के साथ है। भगवान का धन्यवाद कि उनका जीवन सुरक्षित है, वरना कांग्रेस, कांग्रेस की सरकार और गांधी परिवार ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उनकी सुरक्षा से जो खिलवाड़ किया गया वह देश में पहले कभी नहीं हुआ था। pic.twitter.com/IuK66qwAKu
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 5, 2022
क्या है पूरा मामला
प्रधानमंत्री मोदी हवाई रास्ते से भठिंडा पहुंचे थे। यहां से उन्हें हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था लेकिन बारिश और खराब रोशनी की वजह से सड़क मार्ग चुना गया। लेकिन राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किमी पहले प्रधानमंत्री मोदी का काफिल फ्लाईओवर में फंच गया। जिसकी वजह से उन्हें 15-20 मिनट तक वहीं रहना पड़ा। इसे सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है।
अन्य न्यूज़