पंजाब सरकार के बचाव में आई कांग्रेस, सुरजेवाला बोले- पीएम की सुरक्षा में दस हजार सुरक्षाबल तैनात थे

Congress
अंकित सिंह । Jan 5 2022 4:38PM

सुरजेवाला ने दावा किया कि हरियाणा/राजस्थान के भाजपा कार्यकर्ताओं की सभी बसों के लिए भी रूट बनाया गया था। उन्होंने कहा कि किसान मजदूर संघर्ष समिति (केएमएससी) पीएम के दौरे का विरोध कर रही है और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने उनके साथ दो दौर की बातचीत की है।

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के बाद चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार चौतरफा घिर चुकी है। भाजपा लगातार कांग्रेस और चन्नी सरकार पर हमलावर है। इन सब के बीच कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला सामने आए हैं। सुरजेवाला ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री ने हुसैनीवाला के लिए सड़क की यात्रा करने का फैसला किया सड़क मार्ग से यात्रा करना उनके मूल कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था। इसके साथ ही सुरजेवाला ने दावा किया कि पीएम की रैली के लिए 10,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्था एसपीजी और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर की गई थी।

इसके साथ ही सुरजेवाला ने दावा किया कि हरियाणा/राजस्थान के भाजपा कार्यकर्ताओं की सभी बसों के लिए भी रूट बनाया गया था। उन्होंने कहा कि किसान मजदूर संघर्ष समिति (केएमएससी) पीएम के दौरे का विरोध कर रही है और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने उनके साथ दो दौर की बातचीत की है। इसके साथ ही सुरजेवाला ने तंज भरे लहजे में पूछा कि आपको पता है कि किसान प्रधानमंत्री मोदी का विरोध क्यों कर रहे हैं? उनकी मांगे हैं कि अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त किया जाए। किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लिए जाएं। मरने वाले 700 किसानों के परिजनों को मुआवजा मिले और एमएसपी को लेकर एक निर्णय हो। 

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के बाद मोदी सरकार ने इन वादों को पूरी तरीके से नजरअंदाज कर दिया है। इसके साथ ही कांग्रेस पूरी तरीके से यह दावा कर रही है कि भाजपा ने यह जानबूझकर अपने रैली को रद्द करने की साजिश की है क्योंकि रैली में प्रधानमंत्री को चुनने के लिए भीड़ ही नहीं गई थी। दूसरी ओर भाजपा पूरी तरीके से हमलावर हो गई है। पहले तो भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला किया है। इसके बाद से आप मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कांग्रेस पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं, ये राष्ट्र की सुरक्षा से खिलवाड़ है। क्या कांग्रेस की सरकार नफरत से इतनी भर गई है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खेल जाए। ये आपराधिक षड्यंत्र है और देश की जनता इसके लिए कभी कांग्रेस का माफ नहीं करेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़