RRB JE 2024: आरआरबी जेई भर्ती के लिए एप्लीकेशन स्टेटस एक्टिव, ऐसे करें चेक

RRB JE 2024
Creative Commons licenses/Pix4free

रेलवे आरआरबी जेई भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक अहम जानकारी सामने आई है। जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने उम्मीदवारों के एप्लिकेशन का स्टेट्स जारी कर दिया है।

रेलवे आरआरबी जेई भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक अहम जानकारी सामने आई है। जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने उम्मीदवारों के एप्लिकेशन का स्टेटस जारी कर दिया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट, केमिकल सुपरवाइजर और जूनियर इंजीनियर समेत अन्य पदों के लिए अप्लाई किया है। वह ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि उनका आवेदन स्वीकार हुआ है या नहीं। बता दें कि यह लिंक 23 अक्तूबर से एक्टिव हो गया है।

आवेदन स्थिति जारी

रेलवे सरकारी नौकरी की इस भर्ती के माध्यम से 7,951 पदों पर भर्ती के लिए 25 नवंबर से 13 दिसंबर तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें 25 नवंबर से 29 नवंबर तक असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) का सीबीटी एग्जाम होगा। फिर 2 दिसंबर से 5 दिसंबर तक आरपीएफ एसआई, 16 दिसंबर से 26 दिसंबर तक टेक्नीशियन और 6 दिसंबर से 13 दिसंबर तक डिपो मैटेरियल सुपरिटेंडेंट, केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट की परीक्षा होगी।

इसे भी पढ़ें: UP Scholarship 2024-25: प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के शुरू हुए आवेदन, 31 दिसंबर है लास्ट डेट

जानिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड

बता दें कि इन परीक्षाओं के लिए RB ने अभ्यर्थियों के एप्लिकेशन स्टेट्स को जारी कर दिया है। RRB JE Exam City 2024 की जानकारी पेपर होने से 10 दिन पहले जारी की जाएगी। वहीं RRB JE और अन्य परीक्षाओं के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर करीब 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। आप अपना एडमिट कार्ड लॉगिन डिटेल्स के जरिए चेक कर सकेंगे।

ऐसे करें चेक

इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आप नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए प्रवेश पत्र चेक कर सकते हैं।

सबसे पहले RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

फिर जूनियर इंजीनियर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद लॉगिन डिटेल्स भरें और कैप्चा कोड भरकर सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इस तरह से एडमिट कार्ड सामने आ जाएगा।

एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़