भारतीय तटरक्षक बल ने गंभीर रूप से बीमार मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया

hospital
ANI

बयान के अनुसार कोच्चि स्थित तटरक्षक बल जिला मुख्यालय ने अपने लक्षद्वीप मुख्यालय और लक्षद्वीप प्रशासन के साथ समन्वय करके एक डोर्नियर विमान भेजा और मरीज को कोच्चि के एर्नाकुलम स्थित जनरल अस्पताल पहुंचाया।

भारतीय तटरक्षक बल ने लक्षद्वीप के 68 वर्षीय एक व्यक्ति को हवाई मार्ग से लाकर एर्नाकुलम के एक अस्पताल में भर्ती कराया जो गंभीर रूप से बीमार था। रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

भारतीय तटरक्षक बल ने 13 नवंबर की रात मरीज को अगत्ती से हवाई मार्ग से लाकर एर्नाकुलम के एक अस्पताल में भर्ती कराया। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मरीज (68) सांस संबंधी गंभीर बीमारी से पीड़ित था और उसे तत्काल उपचार की आवश्यकता थी।

बयान के अनुसार कोच्चि स्थित तटरक्षक बल जिला मुख्यालय ने अपने लक्षद्वीप मुख्यालय और लक्षद्वीप प्रशासन के साथ समन्वय करके एक डोर्नियर विमान भेजा और मरीज को कोच्चि के एर्नाकुलम स्थित जनरल अस्पताल पहुंचाया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़