किल कोरोना अभियान के जरिए संक्रमितों का पता लगा रही शिवराज सरकार, रविवार को पूर्ण लॉकडाउन की व्यवस्था

Kill Corona

जून के आखिरी-आखिरी में कोरोना संक्रमण के मामले घट गए थे और रोजाना 150-180 तक मामले दर्ज किए जा रहे थे लेकिन अब ये मामले बढ़कर 350-400 हो गए है। जिसके बाद अब रविवार को पूर्ण लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया।

भोपाल। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 25 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की उसके बाद धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से बातचीत के बाद अनलॉक की घोषणा कर दी और पाबंदियों पर धीरे-धीरे ढील दी जाने लगी। लेकिन कंटेनमेंट जोन वाले इलाकों पर लॉकडाउन जारी रहा। इसके अतिरिक्त राज्य अपनी-अपनी सुविधा के अनुसार लॉकडाउन को बढ़ाने और घटाने का निर्णय लेते रहे। 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी से बोले दिग्विजय सिंह, दोबारा पार्टी की कमान संभालें 

अब हिन्दुस्तान के दिल यानि की मध्य प्रदेश में लॉकडाउन फिर से लगने वाला है। लेकिन यह लॉकडाउन सिर्फ रविवार को होगा। हाल ही में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि अब रविवार को पूरे मध्य प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन होगा। दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों की वजह से राज्य की परिस्थित बदल रही हैं। ऐसे में आने वाले लोगों की सीमा पर जांच होगी।

बढ़ रहे कोरोना के मामले

जून के आखिरी-आखिरी में कोरोना संक्रमण के मामले घट गए थे और रोजाना 150-180 तक मामले दर्ज किए जा रहे थे लेकिन अब ये मामले बढ़कर 350-400 हो गए है। जिसके बाद अब रविवार को पूर्ण लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया। वहीं, जिला प्रशासन ने राजधानी भोपाल के इब्राहिमगंज में 12 जुलाई से 19 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया। जिला प्रशासन की तरह से जारी आंकड़ों के मुताबिक यहां पर 1 जुलाई से रोजाना 5 से 6 मामले सामने आ रहे हैं और पिछले 15 दिनों में 65 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। जिसके बाद जिला प्रशासन ने यहां पर पूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला किया है। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में मृत्यु दर में उल्लेखनीय गिरावट, किल कोरोना अभियान में पॉजिटिविटी रेट 1.17 प्रतिशत 

रविवार का दिन क्यों चुना गया ?

विशेषज्ञों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के लिए रविवार का दिन इसलिए चुना ताकि कंटेनमेंट जोन के अलावा बाकी के स्थानों को भी सैनिटाइज किया जा सकें। विशषज्ञों ने बताया रविवार को छुट्टी का दिन होता है ऐसे में लोग बेवजह घरों से निकलते हैं जिसे रोकने के लिए रविवार का दिन चुना गया है।

पूर्ण लॉकडाउन में महज आवश्यक सेवाओं को ही कार्य करने की अनुमति प्रदान की जाएगी अन्य किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। प्रदेश में किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत प्रदेश सरकार ने रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय किया है। नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि किल कोरोना अभियान के तहत अभी तक प्रदेश के 66 फीसदी लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जिनमें 655 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े सम्हालेंगे माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार 

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि बिना स्क्रीनिंग के कोई भी सीमा में प्रवेश नहीं करेगा। इस बैठक में पिछले एक सप्ताह के हालातों पर चर्चा हुई। बता दें कि प्रदेश में अब तक 16,657 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है और इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 638 हो गई है।

पहले से ज्यादा हुए कंटेनमेंट एरिया

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ने के साथ-साथ कंटेनमेंट एरिया भी बढ़ते जा रहे है। अब प्रदेश में कुल 112 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। इसके साथ की सैंपल लिए जाने की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। अब यह संख्या बढ़कर 11 हजार को पार कर चुकी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़