शीला दीक्षित ने मोदी को बताया मनमोहन से बेहतर PM, बाद में लिया यू-टर्न
उनके कथित बयान को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘शीला जी का ये बयान वाक़ई चौंकाने वाला है।
नयी दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘कड़े रुख’ की कथित तौर पर तारीफ करने के अपने एक बयान को लेकर विवाद खड़ा होने के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी बात को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है।
I also added that national security has always been a concern and Indira ji has been a strong leader. https://t.co/wtJzfTY1E5
— Sheila Dikshit (@SheilaDikshit) March 14, 2019
शीला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैंने देखा कि मीडिया का एक हिस्सा एक साक्षात्कार में की गई मेरी टिप्पणी को तोड़मरोड़ रहा है। मैंने कहा था: हो सकता है कि कुछ लोगों को ऐसा लगता हो कि मोदी जी आतंकवाद पर कड़ा रुख रखते हैं लेकिन मेरा मानना है कि यह कुछ और नहीं बल्कि चुनावी हथकंडा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने यह भी कहा था कि राष्ट्रीय सुरक्षा हमेशा एक चिंता का विषय है और इंदिरा जी कड़े रुख वाली नेता रहीं।’’
इसे भी पढ़ें: चुनाव से पहले अति राष्ट्रवादी माहौल बनाने की कोशिश कर रही है भाजपा
उनके कथित बयान को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘शीला जी का ये बयान वाक़ई चौंकाने वाला है। भाजपा और कांग्रेस में कुछ तो खिचड़ी पक रही है।’’ मीडिया के एक हिस्से में आई खबरों के मुताबिक एक चैनल को दिए साक्षात्कार में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि आतंक के खिलाफ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का रुख नरेंद्र मोदी जितना कड़ा नहीं था।
अन्य न्यूज़