मराठा आरक्षण कार्यकर्ता Manoj Jarange की सुरक्षा बढ़ाई गई

Manoj Jarange,
प्रतिरूप फोटो
ANI

विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने मंगलवार को ड्रोन निगरानी का मुद्दा उठाया था। कांग्रेस नेता ने कहा था कि कार्यकर्ता की जान को खतरा हो सकता है और सरकार को उन्हें सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए।

महाराष्ट्र के मंत्री शंभूराज देसाई ने बृहस्पतिवार को विधानसभा को बताया कि मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उनकी सुरक्षा में चार सशस्त्र कर्मी तैनात किए गए हैं।

जालना जिले के अंतरवाली सराती में जरांगे के निवास स्थान की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किए जाने के आरोपों के बारे में देसाई ने कहा कि मामले की जांच के लिए स्थानीय पुलिस अधीक्षक ने तीन टीम गठित की हैं।

विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने मंगलवार को ड्रोन निगरानी का मुद्दा उठाया था। कांग्रेस नेता ने कहा था कि कार्यकर्ता की जान को खतरा हो सकता है और सरकार को उन्हें सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए।

देसाई ने विधानसभा में बताया था, जरांगे को पहले भी सशस्त्र सुरक्षा प्रदान की गई थी। यदि जरूरत पड़ी तो सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। यह मामला तब सामने आया जब ग्रामीणों ने दावा किया कि उन्होंने सरपंच कौशल्याबाई तरख के घर के ऊपर ड्रोन कैमरा उड़ते देखा, जहां जरांगे ठहरे हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि कुछ दिनों में यह दूसरी बार है जब इस तरह का ड्रोन देखा गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़