MP में महंगा हुआ सांची का दूध, 2 से 5 रुपये तक बढ़ाए दाम
आज से नई दरें लागू हो गई हैं। सांची ने रेट लिस्ट भी जारी किया था। जो कि भोपाल समेत आस-पास के 12 जिलों में लागू होगा। 53 रुपये में मिलने वाला एक लीटर का पैकेट अब 57 रुपये में मिलेगा।
भोपाल। मध्य प्रदेश में आज यानी सोमवार से प्रदेशवासियों को महंगाई का झटका लगेगा। सांची का दूध अब और महंगा हो गया है। सांची दूध के दाम में 2 रुपये से 5 रुपये तक दाम बढ़ाए गए हैं।
बताया जा रहा है कि आज से नई दरें लागू हो गई हैं। सांची ने रेट लिस्ट भी जारी किया था। जो कि भोपाल समेत आस-पास के 12 जिलों में लागू होगा। 53 रुपये में मिलने वाला एक लीटर का पैकेट अब 57 रुपये में मिलेगा।
इसे भी पढ़ें:महामारी, यूक्रेन युद्ध जैसी चुनौतियों के मद्देनजर राष्ट्र का आत्मनिर्भर होना जरूरी : प्रधानमंत्री
दरअसल इससे पहले दुग्ध संघों ने एमपी स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन को दूध के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था। लगभग 2 साल से सांची दूध के दाम नहीं बढ़े थे। और इसलिए अमूल की तरह सांची ने भी रेट महंगा करने का फैसला लिया है। अमूल ने 2 रूपये बढ़ाया था लेकिन सांची ने 2 से 5 रुपये तक मूल्य बढ़ाया है।
आपको बता दें कि भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित हबीबगंज भोपाल की तरफ से जारी आदेश जारी किया गया है। अब सभी सांची दुग्ध उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 21 मार्च की सुबह से सांची के दूध के वेरिएंट्स के विक्रय मूल्य में परिवर्तन किया गया है जो कि इस प्रकार है। रेट में परिवर्तन के बाद सांची दूध के पैकेट पर छपी हुई पुरानी दरें रद्द माने जाएंगे।
अन्य न्यूज़