Ranji Trophy: अंशुल कंबोज ने की अनिल कुंबले की बराबरी, परफेक्ट 10 विकेट लेकर इस क्लब में हुए शामिल
हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने कमाल कर डाला। केरल की पहली पारी के 10 के 10 विकेट अंशुल कंबोज के नाम हुए। वहीं रणजी ट्रॉफी में एक ही पारी में 10 विकेट लेने वाले अंशुल महज तीसरे गेंदबाज हैं, वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट उनसे पहले ये कारनामा तीन गेंदबाज कर चुके हैं। उनमें अनिमल कुंबले का नाम भी शामिल है।
रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप सी में केरल और हरियाणा के बीच मैच रोहतक में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने कमाल कर डाला। केरल की पहली पारी के 10 के 10 विकेट अंशुल कंबोज के नाम हुए। वहीं रणजी ट्रॉफी में एक ही पारी में 10 विकेट लेने वाले अंशुल महज तीसरे गेंदबाज हैं, वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट उनसे पहले ये कारनामा तीन गेंदबाज कर चुके हैं। उनमें अनिमल कुंबले का नाम भी शामिल है। जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1998-99 में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ये कमाल किया था।
वहीं अंशुल कंबोज से पहले रणजी ट्रॉफी में ऐसा करने वाले गेंदबाजों में सुभाष गुप्ते 1954-55 और देवाशीष मोहंती ने 2000-01 में ये कारनामा किया था। हरियाणा का ये तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 के समय चर्चा में आया था। 2024 में अंशुल मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे और उन्हें तीन मैच खेलने का मौका भी मिला था। इस दौरान उन्होंने तीन मैचों में दो विकेट अपने नाम किए थे।
केरल की ओर से तीन बल्लेबाज ने पचासा ठोका। रोहन कुन्नूमल, अक्षय चंद्रन, सचिन बेबी और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पचासा ठोके। कंबोज ने 30.1 ओवर में महज 49 रन देकर 10 विकेट अपने नाम किए। कंबोज गेंदबाज के साथ ऑलराउंडर हैं। 23 वर्षीय इस युवा तेज गेंदबाज ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से कुछ दिन पहले प्रदर्शन करके कई फ्रेंचाइजी टीमों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
𝐖.𝐎.𝐖! 🔥
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 15, 2024
Haryana Pacer Anshul Kamboj has taken all 1⃣0⃣ Kerala wickets in the 1st innings in #RanjiTrophy 🙌
He's just the 6th Indian bowler to achieve this feat in First-Class cricket & only the 3rd in Ranji Trophy 👏
Scorecard: https://t.co/SeqvmjOSUW@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mMACNq4MAD
अन्य न्यूज़