IND vs SA: जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज जीतना चाहेगा भारत, जानें पिच और मौसम रिपोर्ट

IND vs SA 4th T20
प्रतिरूप फोटो
BCCI X
Kusum । Nov 15 2024 1:09PM

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है, इसमें से दो मैचों में भारत बल्कि एक में मेजबान साउथ अफ्रीका टीम को जीत मिली है। वहीं अब दोनों के बीच आखिरी और निर्णायक मैच खेला जाएगा, जिसे भारतीय टीम जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं मेजबान टीम भी इस मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर करना चाहेगी।

मौजूदा समय में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है, इसमें से दो मैचों में भारत बल्कि एक में मेजबान साउथ अफ्रीका टीम को जीत मिली है। वहीं अब दोनों के बीच आखिरी और निर्णायक मैच खेला जाएगा, जिसे भारतीय टीम जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं मेजबान टीम भी इस मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर करना चाहेगी। 

हालांकि, भारत के लिए चिंता कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को लेकर होगी। सूर्या ने अभी तक इस सीरीज में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। जबकि सीरीज के पहले ही मैच में शतक लगाने वाले संजू पिछले दो मैचों में खाता भी नहीं खोल पाए थे। वह मार्को येनसेन के खिलाफ कुछ कमाल दिखाने की कोशिश जरूर करेंगे।

जोहानिसबर्ग की पिच रिपोर्ट

शुक्रवार 15 नवंबर को जोहानिसबर्ग के वान्डर्स स्टेडियम की पिच की बात करें तो, इस मैदान का इतिहास रहा है कि यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग कही जाती है। यहां टी20 क्रिकेट में ज्यादातर मौकों पर बड़े-बडे़ स्कोर देखने को मिलते हैं यहां का औसत स्कोर 171 रन है। 

आंकड़े

वहीं यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करेगी क्योंकि यहां अब तक खेले 26टी20 मैचों में 13 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है। जबकि इतनी ही बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। स्पिनर्स के लिए भी इस पिच पर मौकों से इनकार नहीं किया जा सकता। आखिरी बार जब भारतीय टीम इस मैदान पर खेली थी तब कुलदीप यादव ने यहां 5 विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई के लिए भी यहां मौके मौजूद होंगे। 

मौसम रिपोर्ट

 जोहानिसबर्ग के मौसम की अगर बात करें तो यहां क्रिकेट के लिहाज से परिस्थितियां अनुकूल हैं। मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां बारिश के कोई आसार नहीं हैं और आसामान साफ रहेगा। यहां दिन का अधिकतम तापमान 23डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 14डिग्री पर रहेगा, जो क्रिकेट के लिए शानदार है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़