Same Sex Marriage: संवैधानिक पीठ के 5 जजों के नाम सामने आए, 18 अप्रैल से होगी सुनवाई

Same sex marriage
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Apr 15 2023 6:16PM

13 मार्च को मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला सहित तीन न्यायाधीशों ने याचिकाओं को संविधान पीठ के पास भेज दिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने 5 जजों की बेंच के गठन को अधिसूचित किया है जो समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाली याचिकाओं पर 18 अप्रैल से सुनवाई करेगी। बेंच में सीजेआी डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस रवींद्र भट, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस पीएस नरसिम्हा होंगे। 13 मार्च को मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला सहित तीन न्यायाधीशों ने याचिकाओं को संविधान पीठ के पास भेज दिया था। 

इसे भी पढ़ें: Encounter Killing क्या होता है? SC, मानवाधिकार आयोग ने इस पर क्या दिशा-निर्देश जारी किए हैं?

सुप्रीम कोर्ट ने ‘बुनियादी महत्व' का मुद्दा बताते हुए इसे पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ के पास भेज दिया था। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की पीठ ने कहा था कि यह मुद्दा एक ओर संवैधानिक अधिकारों और दूसरी ओर विशेष विवाह अधिनियम सहित विशेष विधायी अधिनियमों से संबंधित है, जिसका एक-दूसरे पर प्रभाव है। पीठ ने कहा था कि हमारी राय है कि यदि उठाए गए मुद्दों को संविधान के अनुच्छेद 145 (3) के संबंध में पांच न्यायाधीशों की पीठ द्वारा हल किया जाता है, तो यह उचित होगा।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़