कांग्रेस ने मोगा रैली में किया जनता के पैसे का इस्तेमाल, जांच हो- शिअद

sad-demands-congress-to-probe-public-money-in-moga-rally
[email protected] । Mar 9 2019 2:32PM

शिरोमणि अकाली दल के उपाध्यक्ष दलजीत सिंह चीमा के हवाले से एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी ने पंजाब सरकार से मोगा में कल कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक रैली में सार्वजनिक कोष के इस्तेमाल की फौरन जांच कराने की मांग की है।

चंडीगढ़। पंजाब में विपक्षी शिरोमणि अकाली दल ने कर्ज माफी कार्यक्रम के नाम पर पंजाब के मोगा में सत्ताधारी कांग्रेस की राजनीतिक रैली आयोजित करने के लिए जनता के पैसे के इस्तेमाल की जांच कराने की मांग की है। इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शिरकत की थी।

इसे भी पढ़ें: नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर घूम रहा, मोदी है तो मुमकिन हैः कांग्रेस

शिरोमणि अकाली दल के उपाध्यक्ष दलजीत सिंह चीमा के हवाले से एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी ने पंजाब सरकार से मोगा में कल कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक रैली में सार्वजनिक कोष के इस्तेमाल की फौरन जांच कराने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें: ED ने नीरव मोदी से जुड़ी 147 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की

इसके साथ ही सरकारी खजाने में तुरंत धनराशि जमा कराने की भी मांग की गयी है। चीमा ने कहा कि पंजाब के मुख्य सचिव करण अवतार सिंह को एक पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की गयी है। पत्र की एक-एक प्रति निर्वाचन आयोग और राज्य चुनाव आयोग को भी भेजी गयी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़