Maldives Controversy पर आया S Jaishankar का बयान, कहा- गारंटी नहीं दे सकते

s jaishankar
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 15 2024 10:41AM

हाल ही में भारत और मालदीव के बीच रिश्तों में काफी दरार आई है, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत को सेना हटाने का अल्टिमेटम देकर दी है।

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मालदीव के साथ रिश्तों में तनाव को देखते हुए तीखी टिप्पणी की है। हाल ही में भारत और मालदीव के बीच रिश्तों में काफी दरार आई है, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत को सेना हटाने का अल्टिमेटम देकर दी है।

इसी बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इस मामले पर तीखी टिप्पणी की है। कई दिनों से जारी इस विवाद में पहली बार एस जयशंकर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। एस जयशंकर ने कहा कि राजनीति तो राजनीति है। मैं किसी बात की गारंटी नहीं दे सकता हूं। उन्होंने कहा कि इस बात की गारंटी भी नहीं है कि हर देश हर समय भारत का समर्थन करे या उससे सहमति जताएगा। 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो नागपुर में एक बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मालदीव के साथ जारी विवाद पर कहा कि राजनीति राजनीति होती है। मैं इसकी गारंटी नहीं दे सकता कि हर देश, हर दिन, हमारे समर्थन में होगा। हम जो करने की कोशिश कर रहे हैं वो मूल रूप से मजबूत संबंध बनाना है। बीते 10 वर्षों के दौरान इस दिशा में हमें काफी अधिक सफलता भी मिली है।

उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों के दौरान दुनिया के साथ बेहतर संबंध स्थापित किए गए है। इसे हासिल करने के लिए कई कदम उठाए गए है। राजनीति संबंधों में उतार चढ़ाव के बादभी लोग सकारात्मक भावनाओं को बढ़ाने पर जोर दे रहे है। राजनीति ऊपर नीचे हो सकती है लेकिन देश के लोग आमतौर पर भारत के प्रति सकारात्मक भावना रखते है। 

इस दौरान एस जयशंकर ने अन्य देशों में भारत की भागीदारी पर भी चर्चा की है। उन्होंने कहा कि हम दूसरे देशों में सड़कें, बिजली, ट्रांसमिशन, ईंधन सप्लाई करने में मदद कर रहे है। ये वो चीजें हैं जिससे किसी देश के साथ रिश्तों को बेहतर बनाया जा सकता है। कभी कभी चीजें अच्छे से नहीं चलती है मगर इसके लिए समझना पड़ता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़