वार्ता और कूटनीति के माध्यम से हो रूस-यूक्रेन युद्ध का समाधान, भारत का हमेशा ये यही रुख रहा है

Russia
ANI
अभिनय आकाश । Mar 21 2025 7:00PM

संघर्ष के दोनों पक्षों के साथ-साथ अन्य हितधारकों के साथ हमारी बातचीत इस व्यापक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए की गई है।

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यूक्रेन-रूस संघर्ष पर हमारा रुख सर्वविदित और सर्वविदित है। हमने हमेशा संघर्ष के स्थायी समाधान पर पहुंचने या उसे खोजने के लिए वार्ता और कूटनीति के माध्यम से दोनों पक्षों और अन्य हितधारकों तथा प्रमुख हितधारकों के बीच ईमानदार और व्यावहारिक भागीदारी की वकालत की है। संघर्ष के दोनों पक्षों के साथ-साथ अन्य हितधारकों के साथ हमारी बातचीत इस व्यापक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए की गई है।

इसे भी पढ़ें: सबसे बड़ा व्यापारी तो अपना भारत निकला, अमेरिका को ही बेच दिया रूस का तेल

रूस-यूक्रेन में युद्धविराम के प्रयासों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने बुधवार सुबह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से करीब एक घंटा वार्ता की। इससे एक दिन पहले ही ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से चर्चा की थी। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने रूस और यूक्रेन के अनुरोधों और आवश्यकताओं के अनुसार बातचीत की, क्योंकि वह दोनों देशों के बीच युद्धविराम लाना चाहते हैं। ट्रंप ने कहा, ‘‘हम पूरी तरह सही रास्ते पर हैं।

इसे भी पढ़ें: जेलेंस्की ने ट्रंप को दिया धोखा, रूसी एयरबेस पर किया बड़ा हमला

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज से आगामी बयान में बातचीत के बारे में अधिक जानकारी देने को कहा है। ट्रंप ने मंगलवार को पुतिन से संभावित आंशिक युद्धविराम के बारे में बात की। पुतिन ऊर्जा अवसंरचना को निशाना न बनाने पर सहमत हुए, लेकिन 30 दिन के पूर्ण युद्धविराम का समर्थन करने से इनकार कर दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़