जम्मू कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून पर हंगामा, NC मेंबर ने कॉपी फाड़ी

Jammu Kashmir assembly
ANI
अंकित सिंह । Apr 7 2025 12:22PM

बीजेपी और एनसी ने सदन में नारेबाजी की। नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक तनवीर सादिक ने कहा कि उनकी पार्टी वक्फ अधिनियम का विरोध करती है। विधानसभा में विरोध प्रदर्शन के दौरान, एनसी विधायक हिलाल लोन और सलमान सागर ने वक्फ अधिनियम की प्रतियां फाड़ दीं।

संसद में हाल ही में पारित वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भारी हंगामा हुआ। सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इस विधेयक पर चर्चा की मांग की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद यह विधेयक कानून बन गया। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इस कानून पर चर्चा के लिए विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया, लेकिन स्पीकर ने इसे अस्वीकार कर दिया, जिससे सदन में हंगामा शुरू हो गया।

इसे भी पढ़ें: वक्फ बिल पर चल रही डिबेट के दौरान संसद में उपस्थित नहीं थे अभिषेक बनर्जी? जानें आरोपों पर TMC सांसद ने क्या कहा

सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों ने विरोध स्वरूप विधानसभा अध्यक्ष के आसन के पास आने का प्रयास किया। स्पीकर ने नियमों का हवाला देते हुए कहा, "मामला न्यायालय में विचाराधीन है। हम इस पर चर्चा नहीं कर सकते।" बीजेपी और एनसी ने सदन में नारेबाजी की। नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक तनवीर सादिक ने कहा कि उनकी पार्टी वक्फ अधिनियम का विरोध करती है। विधानसभा में विरोध प्रदर्शन के दौरान, एनसी विधायक हिलाल लोन और सलमान सागर ने वक्फ अधिनियम की प्रतियां फाड़ दीं। स्थिति तब और बिगड़ गई जब एनसी विधायक अब्दुल मजीद लारमी ने विरोध में सदन के पटल पर अपनी जैकेट फाड़ दी। 

इसे भी पढ़ें: Sansad Diary: लोकसभा और राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, आखिरी दिन भी हुआ हंगामा

नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक तनवीर सादिक ने कहा कि उनकी पार्टी वक्फ अधिनियम का विरोध करती है। उन्होंने कहा, "इस विधेयक पर चर्चा कराने में कोई हिचकिचाहट नहीं है। हम इस विधेयक पर चर्चा चाहते हैं। जम्मू-कश्मीर एक मुस्लिम राज्य है। हम वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ हैं।" भाजपा विधायकों ने जवाब देते हुए कहा, "जब विधेयक पहले ही कानून का रूप ले चुका है, तो आप इस पर चर्चा क्यों चाहते हैं?" एनसी विधायकों ने अध्यक्ष से कहा, "जब तक आप स्थगन प्रस्ताव स्वीकार नहीं करते, हम चैन से नहीं बैठेंगे।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़