वक्फ बिल पर चल रही डिबेट के दौरान संसद में उपस्थित नहीं थे अभिषेक बनर्जी? जानें आरोपों पर TMC सांसद ने क्या कहा

Abhishek Banerjee
ANI
अभिनय आकाश । Apr 5 2025 7:04PM

पश्चिम बंगाल विधानसभा में आईएसएफ के एकमात्र विधायक सिद्दीकी एक स्थानीय बंगाली समाचार पोर्टल को दिए साक्षात्कार में कहा कि अभिषेक बनर्जी सहित कई टीएमसी सांसदों ने वक्फ विधेयक पर बहस में हिस्सा नहीं लिया और उन्होंने पूछा कि क्या पार्टी ने ऐसे सांसदों के खिलाफ कोई कार्रवाई की है। क्या अभिषेक बनर्जी संसद में मौजूद थे? मैं काफी समय से वीडियो देख रहा था। मैं यह जानने की कोशिश कर रहा हूं कि तृणमूल के कितने सांसद संसद में मौजूद थे और कितने अनुपस्थित थे। क्या कार्रवाई की गई?

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के विधायक नौहाद सिद्दीकी पर यह दावा करने के लिए निशाना साधा है कि डायमंड हार्बर के सांसद और टीएमसी के अन्य विधायक इस सप्ताह की शुरुआत में संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा और मतदान का हिस्सा नहीं थे। बनर्जी ने सिद्दीकी की टिप्पणी को झूठा करार दिया और उनसे इसे वापस लेने को कहा। साथ ही चेतावनी दी कि अगर वह 48 घंटे के भीतर ऐसा करने में विफल रहे तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: बेंगलुरु कोर्ट का बड़ा फैसला, प्रज्वल रेवन्ना पर कई धाराओं में आरोप तय

वक्फ विधेयक गुरुवार को राज्यसभा में 128-95 मतों से पारित हो गया, जबकि एक दिन पहले लोकसभा में इसके पक्ष में 288 मत पड़े थे, जबकि इसके खिलाफ 232 सांसदों ने मतदान किया था। अभिषेक बनर्जी के वकील संजय बसु ने नौशाद को दिए गए नोटिस में कहा यह ध्यान देने योग्य बात है कि आपने मेरे मुवक्किल के खिलाफ झूठ फैलाने और गलत तथा भ्रामक बयान देने का विकल्प चुना है, ताकि मुस्लिम आबादी और पश्चिम बंगाल के लोगों को यह विश्वास दिलाया जा सके कि मेरे मुवक्किल उस समय लोकसभा में मौजूद नहीं थे, जब मतदान प्रक्रिया चल रही थी। 

इसे भी पढ़ें: जादवपुर यूनिवर्सिटी में रामनवमी मनाने की नहीं मिली इजाजत, छात्र बोले- 'इफ्तार मना सकते हैं तो..

पश्चिम बंगाल विधानसभा में आईएसएफ के एकमात्र विधायक सिद्दीकी एक स्थानीय बंगाली समाचार पोर्टल को दिए साक्षात्कार में कहा कि अभिषेक बनर्जी सहित कई टीएमसी सांसदों ने वक्फ विधेयक पर बहस में हिस्सा नहीं लिया और उन्होंने पूछा कि क्या पार्टी ने ऐसे सांसदों के खिलाफ कोई कार्रवाई की है। क्या अभिषेक बनर्जी संसद में मौजूद थे? मैं काफी समय से वीडियो देख रहा था। मैं यह जानने की कोशिश कर रहा हूं कि तृणमूल के कितने सांसद संसद में मौजूद थे और कितने अनुपस्थित थे। क्या कार्रवाई की गई?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़