रवि किशन ने सपा पर जमकर साधा निशाना, कहा- देश के विकास के लिए बीजेपी जरूरी
काशी फिल्म फेस्टिवल के बारे में उन्होंने कहा की, इस तरह के आयोजन से उत्तर प्रदेश और काशी का नाम पूरे विश्व में रौशन होगा, अब पूरी दुनिया यूपी के फिल्म शूटिंग स्पॉट्स के बारे में जान पाएगी, जिससे यहां फिल्म सिटी बनने का रास्ता भी साफ होगा और आने वाली युवा पीढ़ी को फिल्मी जगत में कम संघर्ष करना होगा।
वाराणसी। आज गोरखपुर के सांसद और जानेमाने फिल्म अभिनेता रवि किशन बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने और काशी फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने सपरिवार वाराणसी आए है। बाबा विश्वनाथ धाम की भव्यता देखकर रविकिशन चकित हो उठे और प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा की आज मैं काशी विश्वनाथ मंदिर में भोलेनाथ के सामने माथा टेकर यह प्रार्थना करने आया था की, केंद्र और राज्य में फिर से भाजपा की सरकार बने, और देश में विकास की ये धारा यूं ही बहती रहे। उन्होंने जनता से निवेदन किया की वो बीजेपी को ही वोट दे, ताकि मोदी और योगी सरकार फिर से बन सके।
इसे भी पढ़ें: काशी दौरे पर केन्द्रीय रेल मंत्री, रेलवे अफसरों के साथ बैठक और आगामी विधानसभा चुनाव का लेंगे जायजा
काशी फिल्म फेस्टिवल के बारे में उन्होंने कहा की, इस तरह के आयोजन से उत्तर प्रदेश और काशी का नाम पूरे विश्व में रौशन होगा, अब पूरी दुनिया यूपी के फिल्म शूटिंग स्पॉट्स के बारे में जान पाएगी, जिससे यहां फिल्म सिटी बनने का रास्ता भी साफ होगा और आने वाली युवा पीढ़ी को फिल्मी जगत में कम संघर्ष करना होगा। सपा नेता पीयूष जैन के घर पर पड़े रेड से बरामद नकद व सोने चांदी मिलने पर उन्होंने कहा कि, काशी विश्वनाथ की भव्यता में जो रुपया लगा वो कानपुर और कन्नौज से रिकवर हो गया। उनके इत्र में से अब बदबू आ रही है, जो इत्र था खुशबु फ़ैलाने के लिए उसमे काला धन छुपा हुआ है।
बढ़ते हुए ओमिक्रॉन के खतरे पर वरुण गांधी के, रात में नाइट कर्फ्यू और दिन में रैलियों का रेला, वाले बयान पर रविकिशन ने प्रतिक्रिया दी की, वरुण गांधी को यह बात पीएम मोदी और सीएम योगी पर छोड़ देनी चाहिए, उनके नेतृत्व और साइंटिस्टों की खोज से, जैसे पिछली महामारियों से देशवासियों को पीएम ने बचाया था, वैसे ही इस बार भी बचाएंगे, और वरुण गांधी को अपनी ही पार्टी की खिलाफ ऐसे बयानबाजी नही करनी चाहिए, उन्हे अपने संसदीय क्षेत्र पर ध्यान देना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: धर्म के केंद्र के बाद काशी अब मनोरंजन का भी केंद्र, आयोजित हो रहा काशी फिल्म महोत्सव
उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा की, अगर अखिलेश की बात मान ली होती तो, न जाने और कितने जगहों से काला धन निकलता, माफियावाद और चरम पर होता, दंगे ना रुकते, शौचालय न बनते, महिलाएं असुरक्षित रहती, गरीबों को अनाज न मिलता, लोग बिना वैक्सीन के मर जाते, अगर आपकी बात मानते तो ये देश और यूपी दोनो बर्बाद हो जाता।
अन्य न्यूज़