महापंचायत के लिए नोएडा जा रहे थे राकेश टिकैत, पुलिस ने हिरासत में लिया, लखनऊ तक ट्रैक्टर रैली करने की दी चेतावनी

rakesh tikait
ANI
अंकित सिंह । Dec 4 2024 6:23PM

टिकैत ने कहा कि हमें नहीं पता कि वे हमें कहां ले जा रहे हैं। अगर वे समाधान नहीं निकालेंगे तो हम यहां से लखनऊ तक ट्रैक्टर रैली शुरू करेंगे। हम आज शाम तक सरकार के जवाब का इंतजार करेंगे।

यूपी पुलिस ने बुधवार को किसान नेता राकेश टिकैत को अलीगढ़ में हिरासत में ले लिया। इस बीच, टिकैत ने धमकी दी कि अगर सरकार ने आज शाम तक उन्हें जवाब नहीं दिया तो वे लखनऊ तक ट्रैक्टर रैली शुरू करेंगे। किसान सरकार द्वारा अधिग्रहीत अपनी जमीन के उचित मुआवजे की मांग को लेकर मार्च कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दलित प्रेरणा स्थल के पास रोक दिया, जिसके बाद वे वहीं धरने पर बैठ गये। 

इसे भी पढ़ें: Parliament Diary: संसद में उठा बांग्लादेश का मुद्दा, किसानों को लेकर विपक्ष का हंगामा

टिकैत ने कहा कि हमें नहीं पता कि वे हमें कहां ले जा रहे हैं। अगर वे समाधान नहीं निकालेंगे तो हम यहां से लखनऊ तक ट्रैक्टर रैली शुरू करेंगे। हम आज शाम तक सरकार के जवाब का इंतजार करेंगे। पुलिस ने मंगलवार को नोएडा में 'दलित प्रेरणा स्थल' पर धरना दे रहे भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर यादव 'खलीफा' समेत 160 से अधिक प्रदर्शनकारी किसानों को गिरफ्तार कर लिया। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के आह्वान पर सोमवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से गौतम बौद्ध नगर में एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने एक सप्ताह के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं होने पर राष्ट्रीय राजधानी तक अपना मार्च फिर से शुरू करने की धमकी दी थी।

इसे भी पढ़ें: मगरमच्छ के आंसुओं से नहीं होगा किसानों का हित, विपक्षी सांसदों पर भड़के धनखड़

पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए एसकेएम ने कहा कि यह शांतिपूर्ण विरोध के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है और न्यायपालिका से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। एक बयान में, किसान समूह ने दावा किया कि पुलिस ने सौ से अधिक महिलाओं सहित सैकड़ों किसानों को गिरफ्तार किया है और उन्हें विरोध स्थल से जबरन बाहर निकाला है। एसकेएम ने आरोप लगाया कि पुलिस ने 2 दिसंबर को किसान नेतृत्व के साथ बनी सहमति का उल्लंघन किया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को मांगों पर चर्चा करने और समाधान करने के लिए सात दिन का समय मांगा गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़