राजनाथ ने किया साफ, उत्तर प्रदेश में योगी ही होंगे भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार

Rajnath
अंकित सिंह । Jun 18 2021 10:08AM

अपने इंटरव्यू के दौरान राजनाथ सिंह ने योगी आदित्यनाथ की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा कि खुद कोरोना संक्रमित होने के बावजूद योगी ने आइसोलेशन में रहते हुए भी प्रदेश के लिए काम किया। उनके कामकाज पर कोई भी सवाल नहीं उठाया जा सकता।

उत्तर प्रदेश भाजपा में चल रहे बदलाव की खबर के बीच राजनाथ सिंह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया है। राजनाथ सिंह ने यूपी चुनाव और सीएम योगी को लेकर उठ रहे कई सवालों के जवाब दिए है। राजनाथ ने साफ तौर पर कहा कि अगले साल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ ही सीएम पद के उम्मीदवार होंगे। एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए राजनाथ ने योगी आदित्यनाथ के कामकाज पर संतुष्टि जताई ।लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल में बहुत अच्छा काम किया है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की टीके को लेकर घोषणा से कोविड के खिलाफ जंग में नयी ताकत मिलेगी: राजनाथ सिंह

अपने इंटरव्यू के दौरान राजनाथ सिंह ने योगी आदित्यनाथ की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा कि खुद कोरोना संक्रमित होने के बावजूद योगी ने आइसोलेशन में रहते हुए भी प्रदेश के लिए काम किया। उनके कामकाज पर कोई भी सवाल नहीं उठाया जा सकता। 2022 में योगी आदित्यनाथ ने भाजपा की तरफ से सीएम पद के उम्मीदवार होंगे।

इसे भी पढ़ें: भारत शांति का ‘पुजारी’ है लेकिन किसी भी आक्रामकता का जवाब देने में सक्षम है : राजनाथ सिंह

आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर चुनाव होगा या नहीं होगा इसको लेकर नया मोड़ तब आया जब उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि उनके पास इसका जवाब नहीं है कि आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा। मौर्य ने कहा था कि बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है और इसका संसदीय दल की बैठक में ही निर्णय लिया जाता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में योगी आदित्यनाथ राज्य के मुख्यमंत्री हैं। उनके नेतृत्व में सरकार चल रही है और कोई समस्या नहीं है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़