प्रधानमंत्री की टीके को लेकर घोषणा से कोविड के खिलाफ जंग में नयी ताकत मिलेगी: राजनाथ सिंह
भारत में टीके को लेकर सुनियोजित तरीके से अफवाह और आशंका फैलाने के प्रयासों को आज प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पूरी तरह खारिज करते हुए देशवासियों का टीकाकरण अभियान के प्रति भरोसा बढ़ाया है। मैं इसके लिये उन्हें धन्यवाद देता हूं।
राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में मोदी ने घोषणा की कि 21 जून से केंद्र सरकार 18 साल से ज्यादा उमर् के सभी देशवासियों को मफ्त टीका देगा। हिंदी में सिलसिलेवार किये गए ट्वीट में सिंह ने कहा कि भारत में टीके को लेकर अफवाह फैलाने के कुछ लोगों के प्रयास को मोदी ने पूरी तरह खारिज कर दिया। सिंह ने कहा, “भारत में टीके को लेकर सुनियोजित तरीके से अफवाह और आशंका फैलाने के प्रयासों को आज प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पूरी तरह खारिज करते हुए देशवासियों का टीकाकरण अभियान के प्रति भरोसा बढ़ाया है। मैं इसके लिये उन्हें धन्यवाद देता हूं।” रक्षा मंत्री ने लोगों से बहकावे में न आने और पूर्व विश्वास के साथ टीकाकरण करवाने का अनुरोध किया।Taking a cue from Prime Minister Shri @narendramodi’s call for ‘AatmaNirbhar Bharat’ the MoD has encouraged self reliance in defence production through several policy initiatives and landmark reforms. Download the E-book for more https://t.co/HMq9yfohqF
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 7, 2021
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री का ऐलान, 21 जून से फ्री वैक्सीनेशन फॉर ऑल, नवंबर तक गरीबों को मुफ्त अनाज मिलेगा
उन्होंने कहा, “वैक्सीन ही कोरोना के खिलाफ वह मजबूत कवच है जिसे अपनाकर हम इस महामारी को हराने में सफल होंगे।” रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री की देश में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को दिवाली तक मुफ्त राशन योजना का लाभ देने की घोषणा को भी “बड़ा कदम” करार दिया। उन्होंने कहा, “आज प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिये बड़ा कल्याणकारी कदम उठाते हुए गरीब कल्याण अन्न योजना को दिवाली यानी नवंबर माह तक बढ़ा दिया। इसके तहत देश के 80 करोड़ गरीबों को निर्धारित मात्रा में अनाज मिलता रहेगा।” सिंह ने कहा कि सरकार गरीबों के कल्याण के प्रति समर्पित है।
अन्य न्यूज़