13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा

 VAIBHAV SURYAVANSHI
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 25 2024 8:50PM

वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसके साथ ही वैभव ने आईपीएल नीलामी में एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया। वैभव का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था लेकिन दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ी टक्कर के बाद बोली 1.10 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। आखिर में बाजी आरआर ने मारी।

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी करोड़पति बन गए। वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसके साथ ही वैभव ने आईपीएल नीलामी में एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया। वैभव का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था लेकिन दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ी टक्कर के बाद बोली 1.10 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। आखिर में बाजी आरआर ने मारी।

बता दें कि, वैभव सूर्यवंशी आईपीएल नीलामी में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं। वह इस नीलामी में करोड़पति बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं। ऐसा कर उन्होंने आईपीएल में इतिहास रच दिया। 

वहीं ये आखिरी बोली राजस्थान टीम ने लगाई। यहां दिल्ली ने हार मान ली और राजस्थान टीम ने बाजी मार ली। अब वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम में खेलेंगे। 

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 में हुआ और उनकी मौजूदा उम्र 13 साल 234 दिन है। वैभव बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। सात ही उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू इसी साल जनवरी में मुंबई के खिलाफ किया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़