Rajasthan: बैठक के बाद बोले केसी वेणुगोपाल, मिलकर लड़ेंगे चुनाव, सितंबर में जारी होगी उम्मीदवारों की लिस्ट

KC Venugopal
ANI
अंकित सिंह । Jul 6 2023 4:21PM

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सितंबर के पहले सप्ताह में उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी नेताओं के लिए अनुशासन बेहद जरूरी है।

राजस्थान में स्थल विधानसभा के चुनाव होने हैं। हालांकि राजस्थान में कांग्रेस के लिए स्थितियां उतनी अनुकूल नहीं है। दरअसल कांग्रेस के भीतर ही अंर्तकलह की स्थिति है। एक ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गुट है तो दूसरी ओर सचिन पायलट है। इन सब के बीच आज दिल्ली में राजस्थान को लेकर कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सचिन पायलट जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हैं। इसके अलावा अशोक गहलोत भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में शामिल हुए थे। इस बैठक के बाद पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने साफ तौर पर कहा कि राजस्थान में हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Rajasthan को लेकर कांग्रेस की बड़ी बैठक, गहलोत-पायलट विवाद सुलझाने की हुई कोशिश, खड़गे बोले- इस बार इतिहास बदलेगा

सितंबर में जारी होगी उम्मीदवारों की लिस्ट

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सितंबर के पहले सप्ताह में उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी नेताओं के लिए अनुशासन बेहद जरूरी है। मीडिया में किसी भी तरह का बयान देने से बचना होगा। उन्होंने कहा कि आज इस बैठक में सीएम और पीसीसी चीफ समेत राजस्थान कांग्रेस के 29 नेता शामिल हुए। सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कांग्रेस राजस्थान चुनाव जीत सकती है, बशर्ते राजस्थान कांग्रेस में एकजुटता हो। आज सभी नेताओं ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया। जीतने की क्षमता के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उम्मीदवारों की सूची सितंबर के पहले सप्ताह में घोषित की जाएगी। 

अनुशासन का पालन करना होगा

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि सभी को सख्त अनुशासन का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी मुद्दे पर पार्टी के अंदर ही चर्चा होनी है और पार्टी की अंदरूनी राजनीति के बारे में पार्टी से बाहर बोलने की आजादी किसी को नहीं है। इसका उल्लंघन करने वालों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। 

 

इसे भी पढ़ें: Karnataka समेत चार राज्यों ने केंद्र से ओएमएसएस के तहत अनाज देने की मांग रखी


खड़गे का ट्वीट

बैठक को लेकर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा कि जन-सेवा, राहत और सबका उत्थान, प्रगति के पथ पर बढ़ता राजस्थान। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में समावेशी विकास एवं जन-कल्याण की योजनाओं को घर घर पहुँचाया है। पार्टी एकजुट होकर आगामी चुनाव में जनता के बीच जाएगी। राजस्थान का हर वर्ग - किसान, खेत-मज़दूर, युवा, महिलाएं व समाज का हर एक वर्ग कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त कर रहा है। हम सब की आकांक्षाओं का ख़्याल रखेंगे। राजस्थान का वर्तमान और भविष्य दोनों कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित है। इस बार इतिहास बदलेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़