Punjab: राज्य पेंशन योजना के अपात्र लाभार्थियों से 44.34 करोड़ रुपये की वसूली

Pension Scheme
ANI

रिपोर्ट के अनुसार, 2023-24 के दौरान राज्य पेंशन योजना के तहत पेंशन पाने वाले कुल 33,48,989 लाभार्थियों में से 1,07,571 अपात्र पाए गए। उन्होंने बताया कि इन लाभार्थियों से 41.22 करोड़ रुपये की वसूली की गई है।

पंजाब की मंत्री बलजीत कौर ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य पेंशन योजना के एक लाख से अधिक अपात्र लाभार्थियों से 44.34 करोड़ रुपये की वसूली की गई है। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि उनके विभाग ने राज्य पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों का सर्वेक्षण कराया है।

उन्होंने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सर्वेक्षण रिपोर्ट में विसंगतियां उजागर हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 2023-24 के दौरान राज्य पेंशन योजना के तहत पेंशन पाने वाले कुल 33,48,989 लाभार्थियों में से 1,07,571 अपात्र पाए गए। उन्होंने बताया कि इन लाभार्थियों से 41.22 करोड़ रुपये की वसूली की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़