Jhansi में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जनसभा, कांग्रेस नेता बोले- INDIA गठबंधन के हजारों बब्बर शेर एक साथ

rahul akhilesh
ANI
अंकित सिंह । May 14 2024 4:53PM

मोदी सरकार पर वार करते हुए राहुल ने कहा कि कोरोना में लोगों की जान जा रही थी। गंगा में लाशों के ढेर थे और अस्पतालों में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन नहीं थी। तब नरेंद्र मोदी कह रहे थे- थाली बजाओ, मोबाइल की लाईट जलाओ। और मीडिया के लोग कह रहे थे- वाह.. क्या प्रधानमंत्री है, क्या मजेदार बात बोली है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव लोकसभा चुनावों के बीच एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया। झाँसी में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई, यह चुनाव संविधान को बचाने के लिए है...इसके (संविधान) के बिना भारत के गरीब लोग कहीं के नहीं रहेंगे। जिस दिन यह (संविधान) चला जाएगा, आपकी धरती अधिकार, आरक्षण, सार्वजनिक क्षेत्र सब खत्म हो जाएगा, इंडिया गठबंधन, अखिलेश यादव, खड़गे और मैं इस संविधान की रक्षा कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: भाजपा उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतेगीः भूपेंद्र चौधरी

मोदी सरकार पर वार करते हुए राहुल ने कहा कि कोरोना में लोगों की जान जा रही थी। गंगा में लाशों के ढेर थे और अस्पतालों में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन नहीं थी। तब नरेंद्र मोदी कह रहे थे- थाली बजाओ, मोबाइल की लाईट जलाओ। और मीडिया के लोग कह रहे थे- वाह.. क्या प्रधानमंत्री है, क्या मजेदार बात बोली है। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि आमतौर पर जंगल में बब्बर शेर अकेले मिलते हैं, लेकिन यहां INDIA गठबंधन के हजारों बब्बर शेर एक साथ बैठे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: 'लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहती है भाजपा लेकिन हम होने नहीं देंगे', UP में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि जब भी मैं झांसी आता हूं तो सैनिक स्कूल की याद आती है। जिस समय कांग्रेस की सरकार थी, तब यूपी में सपा की सरकार थी। उस समय राहुल जी ने कहा कि हमें अमेठी के लिए एक सैनिक स्कूल चाहिए। तब मैंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक सैनिक स्कूल से काम नहीं चलेगा आपको और भी सैनिक स्कूल देने होंगे। जिसके बाद कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश को तीन सैनिक स्कूल दिए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़