PUBG Killer:नाबालिग बेटे का पिता से हुआ आमना-सामना, कहा- तुम भी मुझ पर ध्यान नहीं देते थे...
पीजीआई क्षेत्र के पंचमखेड़ा स्थित यमुनापुरम कॉलोनी में उनकी पत्नी साधना, 17 साल का बेटा और 9 साल की बेची रहती थी। शनिवार रात के करीब 3 बजे बेटे ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से मां की गोली मारकर हत्या कर दी।इसका खुलासा मंगलवार रात करीब 9.30 बजे हुआ।
मां की गोली मारकर हत्या करने वाले नाबालिग से जब पिता ने पूछा कि, तूने ऐसा क्यों किया, तो बेटा केवल अपने पिता को एकटक देखता रहा और बोला कि 'तुम भी तो ध्यान नहीं देते थे।'बेटे के चेहरे पर मां की हत्या को कोई भी गम नहीं दिख रहा था। पुलिस ने दादी की तहरीर पर नाबालिग पोते पर हत्या का केस दर्ज कराया है और उसे बाल संरक्षण गृह मोहान रोड भेजवाया है। नाबालिग बेटे का पिता नवीन सिंह बनारस का निवासी है और सेना में जेसीओ हैं। आसनसोल में पोस्टिंग के कारण वह घर कम ही आना-जाना कर पाते है। पीजीआई क्षेत्र के पंचमखेड़ा स्थित यमुनापुरम कॉलोनी में उनकी पत्नी साधना, 17 साल का बेटा और 9 साल की बेची रहती थी। शनिवार रात के करीब 3 बजे बेटे ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से मां की गोली मारकर हत्या कर दी।इसका खुलासा मंगलवार रात करीब 9.30 बजे हुआ।
इसे भी पढ़ें: भाजपा नेताओं को लेकर सिद्धारमैया का विवादास्पद बयान, बोले- मेरे खिलाफ मुधोल कुत्तों की तरह भौंकते हैं
नाबालिग ने थाने में अपना जूर्म कबूलते हुए कहा कि मां उसे पबजी खेलने से मना करती थी और पढ़ने के लिए कहती थी। हत्या के तीन दिन तक बेटे ने अपनी मां का शव घर में छिपा कर रखा था और उसे केमिकल से गलाने की कोशिश कर रहा था। बेटे ने अपनी बहन को भी धमकी दी थी कि अगर पुलिस या किसी को बताया तो उसे भी गोली मार देगा। आसपास के लोगों से जब पूछताछ की गई तो बताया कि बेटे से पूार परिवार परेशान था और दिनभर मोबाइल पर पबजी व क्रिकेट खेलता था। इसको लेकर उसकी मां हमेशा परेशान रहती थी और मारती-पीटती थी। पत्नी की मौत की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को नवीन सिंह लखनऊ स्थित आवास पहुंचे।थाने पहुंचे नवीन ने बेटे से जब पूछा कि तुमने ऐसा क्यों किया तो उसका जवाब था कि तुम भी तो मुझ पर ध्यान नहीं देते थे और मां आए दिन भूखा रखती थी। इसके अलावा मारती थी और चोरी का इल्जाम भी लगाया था, जबकि वो पैसे अलमारी में ही रखे मिल गए थे, लेकिन मां ने मेरी एक न सुनी और हाथ जला दिया था।
इसे भी पढ़ें: रात में सात फेरे लिए और सुबह होते ही तोड़ दी शादी, दुल्हन बोलीं- नहीं पता था कि दूल्हा....
पुलिस ने जब नाबालिग बेटे से पूछा कि तीन दिनों तक मां की लाश के साथ घर में रहने में डर नहीं तो कहा कि रविवार देर रात को डर लगा तो मां को एक कमरे में बंद कर दिया और फिर दोस्त को घर पर बुला लिया यह कहकर कि मां बाहर गई हुई है। अपनी छोटी बहन को भी धमकी दी कि वह उसके दोस्त से कोई बात नहीं करेगी। इस पर दोस्त पूरी रात उनके साथ रहा और सुबह अपने घर चला गया।
अन्य न्यूज़