रात में सात फेरे लिए और सुबह होते ही तोड़ दी शादी, दुल्हन बोलीं- नहीं पता था कि दूल्हा....
दुल्हन के मुताबिक, दूल्हे की उम्र बहुत ज्यादा है जिसके कारण दुल्हन संबंध तोड़ना चाहती है। रविवार को कादीपुर खुर्द गांव के चौहान बस्ती में एक शादी का समारोह किया गया। बारात वाराणसी शहर के संकटमोचन इलाके से गांव में बारात पहुंची।
शादी में हंसी-मजाक तो चलता ही रहता है और इस शादियों के सीजन में कई तरह के वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते है। इसी बीच शादी का एक मामला सामने आया है जहां दुल्हन ने शादी की अगली सुबह ही दूल्हे से संबंध तोड़ लिया। घटना वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र की है। दुल्हन के मुताबिक, दूल्हे की उम्र बहुत ज्यादा है जिसके कारण दुल्हन संबंध तोड़ना चाहती है। रविवार को कादीपुर खुर्द गांव के चौहान बस्ती में एक शादी का समारोह किया गया। बारात वाराणसी शहर के संकटमोचन इलाके से गांव में बारात पहुंची। वरमाला हुई और शादी भी हिंदू-रिति-रिवाज के साथ कराई गई।
इसे भी पढ़ें: प्रोफेसर संजय द्विवेदी ने किया 'ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ पॉपुलर साइंस लिटरेचर इन मलयालम' पुस्तक का विमोचन
सोमवार को दुल्हन की विदाई की तैयारी शुरू हुई और दुल्हन का सभी सामान ससुराल जाने के लिए तैयार हो गया। विदाई होने लगी तो दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से मना कर दिया। दुल्हन का कहना था कि दूल्हा बुजुर्ग हो गया है। मामला पुलिस तक पहुंचा तो वर और वधू पक्ष के बीच भिडंत हो गई। पंचायत रखी गई जहां दुल्हन को समझाया गया लेकिन दुल्हन की जिद के आगे किसी की नहीं चली और कुछ ही देर में शादी टूट गई।
इसे भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: सिद्धारमैया का JDS विधायकों को पत्र, BJP को हराने के लिए कांग्रेस को दें वोट
दुल्हन का नाम काजल है और उसके पिता राजा बाबू चौहान ने अपनी बेटी की शादी साकेत नगर संकटमोचन वाराणसी में स्व. प्रभु चौहान के बेटे संजय चौहान के साथ तय की थी। 5 जून को शादी की सारी रस्में पूरी हुई और जब विदाई का समय आया तो दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से इंकार कर दिया।इस पर वर पक्ष और कन्या पक्ष दोनों में कहासुनी होने लगी और मामला थाने पहुंचा गया।थानाध्यक्ष अनिल मिश्रा ने दोनों पक्षों के बीच हल निकलाने की कोशिश की लेकिन लड़की की जिद के आगे किसी की नहीं चली और चंद घंटे के लिए पति बने दूल्हे को बगैर दुल्हन के ही खाली हाथ लौटना पड़ा।
अन्य न्यूज़