National Pollution Control Day 2024: हर साल 02 दिसंबर को मनाया जाता है राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस, जानिए इतिहास
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस का दिन हमें प्रदूषण नियंत्रण के महत्व को समझने और स्वस्थ वातावरण के निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा देता है। आज हम आपको नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे का इतिहास, महत्व और उद्देश्य के बारे में बताने जा रहे हैं।
हर साल 02 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है। यह दिन साल 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी की याद में मनाया जाता है। इस दिन को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य प्रदूषण के खतरों के प्रति जागरुकता बढ़ाने और पर्यावरण से जुड़ी सुरक्षा के लिए जरूरी कदमों को बढ़ावा देना है। राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस का दिन हमें प्रदूषण नियंत्रण के महत्व को समझने और स्वस्थ वातावरण के निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा देता है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे का इतिहास, महत्व और उद्देश्य के बारे में बताने जा रहे हैं।
क्यों मनाया जाता है यह दिन
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस साल 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी की याद में मनाया जाता है। 02 दिसंबर को भोपाल में यूनियन कार्बाइड की फैक्ट्री से निकलने वाली जहरीली गैस हजारों की संख्या में लोगों की जान ले ली थी। इस त्रासदी ने प्रदूषण और उससे होने वाले खतरों के बारे में समाज में जागरुकता बढ़ाई।
भोपाल गैस त्रासदी का राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस से संबंध
02 दिसंबर 184 को भोपाल गैस त्रासदी जैसी भयावह घटना हुई थी। इसी दिन यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से मिथाइल आइसोसाइनेट गैस लीक हुई। इस हादसे में करीब 20,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए और इस त्रासदी में हजारों लोगों की मौत हो गई थी। भोपाल गैस त्रासदी के प्रतीक के रूप में प्रदूषण नियंत्रण की जागरूकता फैलाने के लिए इस दिन को मनाए जाने का फैसला लिया गया।
इतिहास
साल 1993 से राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन भारतीय सरकार द्वारा भोपाल गैस त्रासदी की भयावह घटना के बाद प्रदूषण नियंत्रण और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से घोषित किया गया था। राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाकर प्रदूषण से होने वाले खतरों के प्रति लोगों को सचेत किया जाता है।
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस का उद्देश्य
बता दें कि इस दिन को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य पॉल्यूशन की वजह से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं और पर्यावरणीय प्रभावों के बारे में लोगों को जागरुक करता है। इस दिन पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के उपायों के बारे में बताता है। साथ ही जनता, उद्योगों और सरकार को प्रदूषण कम करने के लिए कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करता है। जिसके जरिए हम स्वच्छ और सुक्षित पर्यावरण की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।
अन्य न्यूज़