लखनऊ यूनिवर्सिटी की पीएचडी परीक्षा के लिए जारी हुए प्रवेश पत्र, इस तारीख को होगी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का एग्जाम

Lucknow University
Unsplash

हाल ही में लखनऊ विश्वविद्यालय की पीएचडी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं। इसके सहित 15 दिसंबर को असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा होने वाली है।

लखनऊ यूनिवर्सिटी में जल्द ही पीएचडी कोर्स की प्रवेश परीक्षा होने वाली है। इस बीच लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीएचडी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। Admissions Coordinator अनित्य गौरव ने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थी को अपने लॉग इन आईडी का इस्तेमाल करना होगा।

15 से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा

लखनऊ यूनिवर्सिटी के लॉ, एजुकेशन और वेसटर्न हिस्ट्री विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए। वहीं, परीक्षा 15 दिसंबर को परीक्षा होनी चाहिए। एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रणाली के 40 सवाल होंगे। परीक्षा की मेरिट के आधार पर इंटरव्यू के लिए उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।

टैबलेट के लिए 10 दिसबंर से पहले करा लें केवाईसी

इतना ही नहीं, लखनऊ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्टफोन के लिए 10 दिसंबर तक केवाईसी करा सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों के डिजीशक्ति पोर्टल पर जाना होगा। केवाईसी अपेडट करने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे और स्मार्टफोन।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़