असम, बंगाल में चाय बागानकर्मियों के कल्याण के लिये एक हजार करोड़ का प्रस्ताव
केंद्र सरकार ने असम और पश्चिम बंगाल में चाय बागानकर्मियों के कल्याण के लिये एक हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया है।इन दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं।
नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने असम और पश्चिम बंगाल में चाय बागानकर्मियों के कल्याण के लिये एक हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया है।इन दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं।
इसे भी पढ़ें: बजट में राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन के लिए 50,000 करोड़ के परिव्यय का प्रस्ताव
पहला कागजरहित बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि दोनों राज्यों में चाय बागानों में काम करने वालों के लिये विशेष योजना बनाई गई है।
उन्होंने वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए कहा ,‘‘ मैं असम और पश्चिम बंगाल में चाय के बागानों में काम करने वालों, खासकर महिलाओं और उनके बच्चों के लिये एक हजार करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव रखती हूं।’’ देश में चाय का सर्वाधिक उत्पादन करने वालों राज्यों में पश्चिम बंगाल और असम हैं।
#UnionBudget: Ministry of Defence allocated Rs 4,78,195.62 crores. Excluding pensions, it is pegged at Rs 3.62 lakh crore from last year’s Rs 3.37 lakh crore.
— ANI (@ANI) February 1, 2021
Ministry of Home Affairs allocated Rs 1,66,546.94 crores. pic.twitter.com/3cbVfCNFl9
अन्य न्यूज़