मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक से तीन करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद

cash
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस अधिकारी ने कहा कि शर्मा का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। सूत्रों ने बताया कि शर्मा ने करीब एक साल पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी।

लोकायुक्त पुलिस ने बृहस्पतिवार को मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के एक पूर्व आरक्षक के आवास से 2.85 करोड़ रुपये नकद समेत तीन करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद की।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) वीरेंद्र सिंह ने पीटीआई- को बताया कि यहां पॉश अरेरा कॉलोनी में पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की दो संपत्तियों पर सुबह छापा मारा गया। छापे में नकदी के अलावा 50 लाख रुपये का सोना और कुछ चांदी भी जब्त की गई।

डीएसपी ने कहा कि संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं और उनकी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि शर्मा का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। सूत्रों ने बताया कि शर्मा ने करीब एक साल पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़